Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kasautii Zindagii Kay 2 की 'प्रेरणा' यानि एरिका फर्नांडिस का ये ग्लैमरस अवतार हो रहा है वायरल, आपने देखा?

Kasautii Zindagii Kay 2 की 'प्रेरणा' यानि एरिका फर्नांडिस का ये ग्लैमरस अवतार हो रहा है वायरल, आपने देखा?

एकता कपूर का सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है। पार्थ और एरिका की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 05, 2019 06:40 pm IST, Updated : Aug 05, 2019 06:46 pm IST
Erica Fernandes- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Erica Fernandes

मुंबई: 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती-फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। एरिका ने हाल ही में पूल साइड की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लुक में दिखाई दे रही हैं।

प्रेरणा पूल के किनारे चिल मूड में नज़र आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का मोनोकनी पहना है, जो उन पर काफी जंच रहा है। 

ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehalata Hai Written Update 5th August: वेदिका ने तोड़ी कार्तिक से शादी, धुल दी अपनी मेंहदी

एरिका ने पूल के अंदर भी खूब फोटोज क्लिक कराई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जिंदगी के पास कोई रिमोट नहीं है... उठो और खुद से बदलो।' उनकी फोटोज को सोशल मीडिया पर लोग खूब लाइक्स कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एरिका अपने ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में थीं। जी हां, #KZK2 में अनुराग का रोल निभाने वाले पार्थ समथान संग उनके रिलेशनशिप की खबरें बहुत पहले से आ रही थीं, लेकिन फिर रिपोर्ट्स आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। 

फिलहाल, हाल ही में पार्थ और एरिका एक साथ 'नच बलिए 9' के सेट पर डांस करते नज़र आए। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे की फोटोज पर कमेंट्स भी करते रहते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबर कितनी सच है, ये तो उन्हें ही पता होगा। दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की।  

Also Read:

Kasautii Zindagii Kay 2: क्या मिस्टर बजाज का सच जानने के बाद प्रेरणा उठाएगी कोई कदम या सब कुछ जीतकर भी हार जाएगा अनुराग?

रोडीज फेम रघु की पत्नी नताली बनने वाली हैं मां, इस खास अंदाज में दी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement