Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शॉर्ट्स पहनकर मंदिर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, देखकर भड़के लोग, बोले- 'संस्कार कहां गए?'

शॉर्ट्स पहनकर मंदिर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, देखकर भड़के लोग, बोले- 'संस्कार कहां गए?'

अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह शॉर्ट्स पहने मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अंकिता ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : May 16, 2024 7:09 IST, Updated : May 16, 2024 7:09 IST
ankita lokhande- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अंकिता लोखंडे पहुंचीं मंदिर.

टीवी के बाद अब बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटीं अंकिता लोखंडे एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले दिनों अंकिता बिग बॉस 17 को लेकर चर्चा में थीं, शो में वह अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं। रियेलिटी शो में दोनों के बीच लगातार खिट-पिट देखने को मिली। अब अंकिता अपने एक लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री को शॉर्ट्स पहने एक मंदिर के बाहर देखा जा सकता है। शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाने पर अंकिता लोखंडे खूब ट्रोल हो रही हैं।

मंदिर के बाहर शॉर्ट्स पहने दिखीं अंकिता लोखंडे

मुंबई में एक मंदिर से बाहर निकलते हुए अंकिता का एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में अंकिता ने बैगी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था और माथे पर नारंगी रंग का तिलक लगाया हुआ था। वहीं एक्ट्रेस ने अपने एक हाथ में प्लास्टर चढ़वाया था, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके हाथ में चोट लगी है।

मंदिर में शॉर्ट्स पहनने पर ट्रोल हुईं अंकिता

अब अंकिता शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाने के अपने फैसले को लेकर ट्रोल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यूं छोटे कपड़े पहनकर मंदिर जाना रास नहीं आया और अभिनेत्री को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- 'क्या कपड़े पहने हैं।' एक अन्य ने लिखा- 'मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर कौन आता है?' एक और यूजर ने लिखा- 'संस्कार कहां गए इनके?'

ट्रोल्स पर साधा था निशाना

कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे के कुछ डांस वीडियो वायरल हुए थे, जिसे लेकर उनका मजाक भी बनाया गया। अंकिता ने ने कुछ यूजर्स को अपनी मेंटल हेल्थ पर कमेंट करने को लेकर निशाना साधा था। अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता ने लिखा- 'हां, मैं डांस करना एंजॉय करती हूं। मुझे स्पष्टवादी होना पसंद है। हां, मैं अपने भीतर के बच्चे को जीवित रखती हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement