Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. भारती सिंह से पंगा लेना ट्रोल्स को पड़ा भारी, 'लाफ्टर क्वीन' ने दिया ऐसा जवाब कि मची खलबली

भारती सिंह से पंगा लेना ट्रोल्स को पड़ा भारी, 'लाफ्टर क्वीन' ने दिया ऐसा जवाब कि मची खलबली

भारती सिंह अक्सर अपने फैंस के साथ मस्ती करते नजर आती हैं। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के लिए मशहूर 'लाफ्टर क्वीन' को हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग करते हुए खूब ट्रोल किया गया है। इसके बाद अब कॉमेडियन भारती सिंह ने ट्रोल्स की क्लास लगा दी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 15, 2024 16:55 IST, Updated : Jun 15, 2024 19:12 IST
Bharti Singh, Laughter Queen- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM भारती सिंह से पंगा लेना ट्रोल्स को पड़ा भारी

अभिनेत्री और कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसती रहती हैं, लेकिन आज जिस मुकाम पर वो हैं वह तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत सर्घष करना पड़ा है। अपने कॉमेडी शोज को लेकर चर्चा में रहने वाली लाफ्टर क्वीन भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन कुछ दिनों से वह किसी और वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग करते हुए खूब ट्रोल किया गया, जिसके बाद अब 'द कपिल शर्मा शो' फेम भारती सिंह ने पहली बार रिएक्ट करते हुए ट्रोल्स की बैंड बाजा दी।

भारती सिंह ने ट्रोल्स की लगाई क्लास

कद-काठी को लेकर ट्रोल करने वालों को भारती सिंह ने ऐसा जवाब दिया है कि जानकार आप भी उनकी तारीफ करने वाले हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए वह कहती है कि लोग सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग करते हैं मुझे पांडा और गेंडी कहते हैं। इतना ही नहीं मेरी फोटोज पर कमेंट करते हुए मुझे ट्रोल करते हैं, जिस पर अभिनेत्री ने कहा है कि ट्रोल्स के कमेंट का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है

ट्रोल्स मुझे बहुत प्यारे लगाते हैं

भारती सिंह ने कहा,'मैं जब कोई फोटो डालती हूं तो मुझे कमेंट्स आते हैं पांडा, गेंडी लेकिन मुझे पांडा और गेंडी बहुत प्यारे लगते हैं।' आगे उन्होंने कहा,'मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या लिखते हैं और मुझ इन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उन लोगों की मानसिकता समझ सकती हूं जो इसे लिख रहे हैं क्योंकि वे लोखंडवाला नहीं जा पा रहे हैं और हम जगह-जगह जा रहे हैं। वे जीवन में कुछ नहीं कर रहे हैं।'

भारती सिंह वर्कफ्रंट

भारती सिंह की इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने बेटे और पति हर्ष लिंबाचिया के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड की लाफ्टर क्वीन की बात करें तो भारती आज देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडियन में से एक हैं। फिलहाल वह रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' और कुकिंग बेस्ड कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' को होस्ट करती नजर आ रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement