Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'हिंदू हो या मुस्लिम?', बेतुके सवाल से हुई परेशान, नहीं मिल रहा घर, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट पर छाए मुसीबत के बादल

'हिंदू हो या मुस्लिम?', बेतुके सवाल से हुई परेशान, नहीं मिल रहा घर, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट पर छाए मुसीबत के बादल

'बिग बॉस 18' में नजर आईं यामिनी मल्होत्रा ​​ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुंबई में घर ने मिलने पर अपना दुख-दर्द फैंस के साथ शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनसे कई तरह के बेतुके सवाल भी किए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 21, 2025 23:49 IST, Updated : Jan 21, 2025 23:49 IST
Yamini Malhotra
Image Source : INSTAGRAM यामिनी मल्होत्रा

'बिग बॉस 18' विनर और बाकी कंटेस्टेंट इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हुए है। अब इसी बीच एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ने हैरान कर देने वाली खबर शेयर की है। उन्होंने बताया कि उन्हें मुंबई में कोई भी घर देने के लिए तैयार नहीं है। शो में अपने गेम से लोगों का दिल जीतने वाली यामिनी ने हाल ही में सपनों के शहर मुंबई में घर की तलाश करते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया है। यामिनी ने खुलासा किया कि मकान मालिक उन्हें सिर्फ इसलिए घर किराए पर देने से कतराते हैं क्योंकि वह एक एक्ट्रेस हैं। कई घर के मालिक इंडस्ट्री के लोगों को किराए पर देने के लिए बिल्कुल राजी नहीं हैं। यामिनी ने यह भी कहा कि ब्रोकर उनसे उनके धर्म के बारे में भी सवाल पूछ रहे हैं।

यामिनी मल्होत्रा को क्यों नहीं मिल रहा घर

'गुम है किसी के प्यार में' यामिनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हैलो दोस्तों, मैं बस कुछ ऐसा शेयर करना चाहती हूं जो वाकई मेरे लिए बहुत दुखद रहा है। मुझे मुंबई से जितना प्यार है, यहां घर ढूंढना उतना ही मुश्किल हो रहा है। मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं, 'क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम?', 'गुजराती या मारवाड़ी?' और जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, वे घर देने से साफ मना कर देते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'क्या एक एक्ट्रेस होने के कारण मैं घर पाने की हकदार नहीं हूं? यह चौंकाने वाला है कि 2025 में भी ये सवाल कैसे कोई पूछ सकता हैं। क्या हम इसे सपनों का शहर कह सकते हैं, अगर सपनों के साथ शर्तें भी जुड़े हैं तो?'

Yamini Malhotra

Image Source : INSTAGRAM
बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट पर छाए मुसीबत के बादल

यामिनी मल्होत्रा कौन है?

दिल्ली की रहने वाली यामिनी डेंटिस्ट भी हैं जो अब एक्ट्रेस बनने के अपने जुनून को पूरा कर रही हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' के अलावा, उन्होंने 'मैं तेरी तू मेरा' और 2016की तेलुगु फिल्म 'चुत्तलबाई' में भी काम किया। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 18 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी। हालांकि, वह कुछ ही हफ्तों में घर से बाहर हो गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement