Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: मालती के आते ही घर में हाहाकार का माहौल, तान्या को पूल में फेंका, गौरव-नीलम में भी मचा बवाल

Bigg Boss 19: मालती के आते ही घर में हाहाकार का माहौल, तान्या को पूल में फेंका, गौरव-नीलम में भी मचा बवाल

Bigg Boss 19 Latest Episode: बिग बॉस 19 में रसोई के काम को लेकर एक तरफ जहां गौरव खन्ना के साथ नीलम गिरी की बहस छिड़ गई, वहीं मालती और तान्या मित्तल के बीच भी टशन देखने को मिल रही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 07, 2025 11:49 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 11:49 pm IST
bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 में जब से मालती चाहर ने बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली है, घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। मालती की एंट्री के बाद बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क का ऐलान किया, जिसमें डायन बनीं मालती और फरहाना ने घरवालों को अपने इशारे पर नचाया। वहीं नॉमिनेशन टास्क के दौरान जैसे ही मालती ने तान्या मित्तल को पूल में धक्का दिया घर में नया ही तमाशा खड़ा हो गया।

नॉमिनेशन टास्क से शुरू हुआ एपिसोड

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से हुई, जहां सबसे पहले मृदुल और शहबाज एक-दूसरे से भिड़ते दिखे। इसके बाद तान्या और प्रणीत सी-सॉ पर बैठकर एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं। इसके बाद बारी आती है नीलम गिरी और गौरव खन्ना की, जो बात करते-करते लड़ाई तक पहुंच जाते हैं। इसी लड़ाई-झगड़े के बीच सायरन बजता है। फरहाना और मालती को एक-एक कर पांच कंटेस्टेंट को पूल में धक्का देने की पावर मिलती है, जिसके परिणामस्वरूप अशनूर, बसीर, प्रणित, नीलम, मृदुल और जीशान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन में पहुंच जाते हैं।

तान्या को साड़ी में देख झल्लाईं मालती

मालती का पारा तब हाई हो जाता है जब तान्या टास्क के दौरान साड़ी पहनकर आ जाती हैं। वह कहती हैं कि तान्या जानबूझकर टास्क में साड़ी पहनकर आई थीं। ये उनका सोचा-समझा तमाशा था। ये बोलकर वह तान्या को पूल में फेंक देती हैं। तान्या वॉशरूम एरिया में जाकर रोने लगती हैं और फिर कहती हैं कि वो फिर उन्हें पूल में धकेलेंगी।

बहन की कमाई पर पल रहा हूं- शहबाज

शहबाज और प्रणित के बीच बहस होती है, जिस पर शहबाज कहते हैं- 'हां मैं बहन की कमाई पर पल रहा हूं और मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है। मेरी बहन मुझसे जो एक बार कह दे, मैं वो कर दूंगा।' दूसरी तरफ मालती बैठकर अमाल और जीशान से बात करती हैं, जिस पर तान्या बुरी तरह चिढ़ जाती हैं। इसी बीच नीलम किचन ड्यूटी से इनकार कर देती हैं, फरहाना उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह उनकी बात नहीं सुनतीं।

गौरव-नीलम में किचन ड्यूटी को लेकर झगड़ा

फरहाना और तान्या भी इसी बीच आपस में नीलम को लेकर लड़ पड़ती हैं। फरहाना, काम को लेकर नीलम को फिर समझाने की कोशिश करती हैं। वह घरवालों से पूछती भी हैं, लेकिन हर कोई मना कर देता है। लंच को लेकर भी उनके बीच जमकर बहस होती है। अभिषेक भी नीलम को समझाने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ गौरव और नीलम आपस में किचन ड्यूटी को लेकर भिड़ जाते हैं। इसी बीच, शहबाज कुछ कहते हैं, जिस पर अभिषेक से उनकी लड़ाई हो जाती है। कुल मिलाकर बिग बॉस का हालिया एपिसोड लड़ाई-झगड़े और बवाल से भरा रहा।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस में एंट्री लेते ही 'डायन' बनीं मालती, तान्या को पूल में दिया धक्का, बोलीं- 'रो जितना रोना है...'

'इसकी पैंट उतारो', जब महेश भट्ट को 4 लड़कों ने घेरा, मां को दी गाली-पिता पर उठाए सवाल, बोले- चिल्लाया, मगर...

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement