बिग बॉस 19 में इस वीकेंड का वार में एक और वाइल्डकार्ड एंट्री हुई और क्रेकिटर दीपक चाहर की बहन मालती ने शो में धमाकेदार एंट्री ली। जैसे ही मालती ने बिग बॉस हाउस में कदम रखे, तान्या मित्तल को निशाने पर ले लिया। पहले तो वह तान्या के दुबई जाकर बकलावा खाने और अन्य दावों पर सवाल करती दिखीं और बीते एपिसोड में तान्या की तुलना राखी सावंत से कर दी। यही नहीं, मालती ने तान्या को बाहरी दुनिया में उन्हें लेकर चल रही बातें बताकर भी उनकी पोल खोल दी, जिससे तान्या हैरान-परेशान दिखीं। अब मालती ने लेटेस्ट टास्क में कुछ ऐसा किया, जिससे तान्या सिसक-सिसक कर रो पड़ीं।
मालती ने तान्या को पूल में दिया धक्का
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कैप्टन फरहाना भट्ट और वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर को स्पेशल पावर मिली। फरहाना और मालती को डायन की भूमिका निभाते हुए 2 परिवारों में बंटे कंटेस्टेंट्स में से किन्हीं 5 को पूल में धक्का देना था। टास्क के दौरान क्रिकेटर की बहन तान्या मित्तल को पूल में तेजी से धक्का देती हैं और ये देखकर हर कोई हैरान रह गया। खुद तान्या भी मालती का ये रवैया देखकर हैरान रह गईं और रोने लगीं।
तान्या से बोलीं मालती- फिर धकेलूंगी
टास्क के दौरान तान्या ने साड़ी पहनी थी और ये देखकर मालती को खुन्नस आ जाती है। मालती के धक्का देने पर जैसे ही तान्या रोने लगती हैं तो मालती उनसे पूछती हैं- 'क्यों रो रही हो।' इस पर तान्या, मालती को जवाब देती हैं कि वह उनसे गुस्सा नहीं हैं। इस पर झल्लाहट के साथ मालती कहती हैं- रो जितना रोना है, अभी फिर से धकेलूंगी।
ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी पहनती है- मालती
टास्क खत्म होने के बाद मालती अन्य घरवालों के साथ इस पर बात करती नजर आती हैं। वह मृदुल, अशनूर, प्रणित, गौरव और अभिषेक के साथ बैठकर टास्क के दौरान तान्या के साड़ी पहनने के फैसले पर बात करती हैं और कहती हैं- 'ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी पहनती है। जब पता है कि टास्क में पानी में जाना है, तभी मुझे रियलाइज हुआ कि ये ज्यादा कर रही है। वो साड़ी पहनकर इसीलिए आई कि ऐसे रिएक्ट कर सके। उनसे अटेंशन चाहिए। तुम लोगों को ये चीज नहीं दिखी। तुम लोग पता नहीं क्या ही बात करते हो यार।'