Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस में एंट्री लेते ही 'डायन' बनीं मालती, तान्या को पूल में दिया धक्का, बोलीं- 'रो जितना रोना है...'

बिग बॉस में एंट्री लेते ही 'डायन' बनीं मालती, तान्या को पूल में दिया धक्का, बोलीं- 'रो जितना रोना है...'

मालती चाहर ने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही तान्या मित्तल को निशाने पर ले लिया है। पहले तो उन्होंने तान्या से उनकी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर सवाल किए और अब हालिया टास्क में तान्या को पूल में धक्का देते हुए नॉमिनेशन में भी धकेल दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 07, 2025 04:40 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 04:40 pm IST
bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@COLORSTV तान्या मित्तल को मालती चाहर ने पूल में धकेला।

बिग बॉस 19 में इस वीकेंड का वार में एक और वाइल्डकार्ड एंट्री हुई और क्रेकिटर दीपक चाहर की बहन मालती ने शो में धमाकेदार एंट्री ली। जैसे ही मालती ने बिग बॉस हाउस में कदम रखे, तान्या मित्तल को निशाने पर ले लिया। पहले तो वह तान्या के दुबई जाकर बकलावा खाने और अन्य दावों पर सवाल करती दिखीं और बीते एपिसोड में तान्या की तुलना राखी सावंत से कर दी। यही नहीं, मालती ने तान्या को बाहरी दुनिया में उन्हें लेकर चल रही बातें बताकर भी उनकी पोल खोल दी, जिससे तान्या हैरान-परेशान दिखीं। अब मालती ने लेटेस्ट टास्क में कुछ ऐसा किया, जिससे तान्या सिसक-सिसक कर रो पड़ीं।

मालती ने तान्या को पूल में दिया धक्का

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कैप्टन फरहाना भट्ट और वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर को स्पेशल पावर मिली। फरहाना और मालती को डायन की भूमिका निभाते हुए 2 परिवारों में बंटे कंटेस्टेंट्स में से किन्हीं 5 को पूल में धक्का देना था। टास्क के दौरान क्रिकेटर की बहन तान्या मित्तल को पूल में तेजी से धक्का देती हैं और ये देखकर हर कोई हैरान रह गया। खुद तान्या भी मालती का ये रवैया देखकर हैरान रह गईं और रोने लगीं।

तान्या से बोलीं मालती- फिर धकेलूंगी

टास्क के दौरान तान्या ने साड़ी पहनी थी और ये देखकर मालती को खुन्नस आ जाती है। मालती के धक्का देने पर जैसे ही तान्या रोने लगती हैं तो मालती उनसे पूछती हैं- 'क्यों रो रही हो।' इस पर तान्या, मालती को जवाब देती हैं कि वह उनसे गुस्सा नहीं हैं। इस पर झल्लाहट के साथ मालती कहती हैं- रो जितना रोना है, अभी फिर से धकेलूंगी।

ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी पहनती है- मालती

टास्क खत्म होने के बाद मालती अन्य घरवालों के साथ इस पर बात करती नजर आती हैं। वह मृदुल, अशनूर, प्रणित, गौरव और अभिषेक के साथ बैठकर टास्क के दौरान तान्या के साड़ी पहनने के फैसले पर बात करती हैं और कहती हैं- 'ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी पहनती है। जब पता है कि टास्क में पानी में जाना है, तभी मुझे रियलाइज हुआ कि ये ज्यादा कर रही है। वो साड़ी पहनकर इसीलिए आई कि ऐसे रिएक्ट कर सके। उनसे अटेंशन चाहिए। तुम लोगों को ये चीज नहीं दिखी। तुम लोग पता नहीं क्या ही बात करते हो यार।'

ये भी पढ़ेंः

हिजाब में दीपिका पादुकोण तो लंबी दाढ़ी में जंचे रणवीर सिंह, अबू धाबी के वीडियो में दिखा कपल का नया अवतार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement