Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Chetana Raj Death: एक्ट्रेस को वजन घटाने की सर्जरी करना पड़ा भारी, ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद मौत

Chetana Raj Death: एक्ट्रेस को वजन घटाने की सर्जरी करना पड़ा भारी, ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद मौत

Chetana Raj Death: 21 वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री की फैट रिमूवल सर्जरी के दौरान मौत हो गई।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : May 18, 2022 7:01 IST
Chetana Raj Death- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Chetana Raj Death

Highlights

  • चेतना राज ने सर्जरी के दौरान दम तोड़ दिया।
  • चेतना राज ने लोकप्रिय धारावाहिक 'गीता', 'डोरसानी', 'ओलविना नीलदाना' में काम किया था।
  • चेतना ने कन्नड़ फिल्म 'हवायामी' में भी काम किया था।

Chetana Raj Death: छोटे पर्दे की 21 वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री की मंगलवार को बेंगलुरु में फैट रिमूवल सर्जरी के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, माता-पिता को बताए बिना उसकी सर्जरी की जा रही थी।चेतना राज युवा अभिनेत्री थी, जिन्होंने सर्जरी के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि सर्जरी बिना उचित उपकरण के की गई।

चेतना राज बेंगलुरु के अब्बीगेरे की रहने वाली हैं। अस्पताल के अधिकारी कह रहे हैं कि मौत, सर्जरी के दौरान उसके फेफड़ों में पानी जमा होने के कारण हुइ है।

चेतना राज ने लोकप्रिय धारावाहिक 'गीता', 'डोरसानी', 'ओलविना नीलदाना' में काम किया था। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'हवायामी' में भी काम किया था।चेतना राज के पिता गोविंदा राज ने बताया कि उनकी बेटी को सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब तक उन्हें इसकी जानकारी हुई तब तक ऑपरेशन शुरू हो चुका था।

शाम तक, फेफड़ों में पानी और वसा भर जाने को कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। आईसीयू में समुचित सुविधाएं नहीं हैं। चेतना राज ने परविार से फैट रिमूवल सर्जरी कराने की अनुमति मांगी थी लेकिन परिवार ने उन्हें सर्जरी न कराने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों की जानकारी के बिना उनकी सर्जरी हो रही थी।

उन्होंने कहा कि अस्पताल की लापरवाही के कारण मेरी बेटी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने माता-पिता की सहमति के बिना और उचित उपकरण के बिना सर्जरी की है।

उन्होंने कहा कि मेरी बेटी स्वस्थ थी। वह बिल्कुल ठीक थी। वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई थी। किसी ने उसे सुझाव दिया है कि उसकी कमर में अधिक चर्बी है और परिवार के किसी सदस्य से परामर्श किए बिना वह सर्जरी के लिए आई थी। अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

इनपुट - आईएएनएस

ये भी पढ़ें - 

बंद हुआ 'द कपिल शर्मा शो', ये कॉमेडी शो करेगा रिप्लेस, अर्चना पूरन सिंह इसमें भी होंगी 

Katrina Kaif ने पति विक्की कौशल के बर्थडे पर जो ड्रेस पहनी, उसकी कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

Anupama में एंट्री लेंगे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मोहसिन खान? अनेरी वजानी ने छोड़ा शो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अक्षरा का म्यूजिक डिपार्टमेंट होगा बंद, लेने वाली है वो बड़ा फैसला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर, ये मशहूर चेहरा छोड़ देगा शो?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement