Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर के दर्द से जूझ रही दीपिका कक्कड़ नहीं भूली दुश्मनी? फलक नाज को किया नरजअंदाज

कैंसर के दर्द से जूझ रही दीपिका कक्कड़ नहीं भूली दुश्मनी? फलक नाज को किया नरजअंदाज

दीपिका कक्कड़ ने जब अपने स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में खुलासा किया तो उनकी को-एक्ट्रेस और दोस्त फलक नाज ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, 'ससुराल सिमर का' फेम ने उन्हें इग्नोर कर दिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 31, 2025 05:03 pm IST, Updated : May 31, 2025 05:05 pm IST
Dipika Kakar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ कुछ महीनों से अपनी हेल्थ के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में खुलासा किया था। 'ससुराल सिमर का' फेम इस बीमारी से पूरी हिम्मत के साथ लड़ाई लड़ी है, वहीं प्रशंसक और करीबी दोस्त उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। इसी तरह, उनकी दोस्त फलक नाज भी दीपिका की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उनसे संपर्क किया। 'ससुराल सिमर का' के सेट पर एक्ट्रेस की फलक नाज से दोस्ती हुई थी और बाद में दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी।

दीपिका से बात नहीं कर पा रही फलक नाज 

टेली मसाला से बातचीत में, फलक नाज ने 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस से संपर्क करने के बारे में बताया, जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, 'मैंने शोएब इब्राहिम और दीपिका को कॉल करके बात करने की कोशिश की है। कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला, मेरी बात दीपिका से व्यक्तिगत रूप से नहीं हो पाई, लेकिन मुझे वाकई उम्मीद है कि वह इस दर्द से जल्द ही उबर जाएगी और अल्लाह उसको शिफा दे, उसको तंदुरुस्त बना दे, मैं यही दुआ करूंगी। बाकी अगर मेरी बात होगी तो मैं निश्चित रूप से मिलने जाऊंगी, लेकिन अभी तक मेरी बात नहीं हुई। वे अस्पताल के कामों में व्यस्त होंगे। या फिर कोई पुरानी बात मन होगी।'

फलक और दीपिका की दोस्ती क्यों हुई खत्म?

दीपिका कक्कड़ और फलक नाज के बीच 'ससुराल सिमर का' की शूटिंग के दौरान गहरी दोस्ती हो गई थी। वह भोपाल में इस जोड़े की शादी में भी शामिल हुई थीं। हालांकि, जैसे-जैसे साल बीतते गए, उनकी दोस्ती खत्म होती गई। टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में फलक ने दीपिका द्वारा शादी के बाद उनकी दोस्ती को बरकरार न रखने पर निराशा व्यक्त की थी।

दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट

दीपिका की बात करें तो शोएब इब्राहिम ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि 16 मई को उनके बाएं लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर होने का पता चला था। दीपिका को 103.9 बुखार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छुट्टी मिलने के बाद, कई जांच किए गए और फिर दोनों को ट्यूमर में कैंसर होने के बारे में पता चला। टीवी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका ट्यूमर दूसरे स्टेज का कैंसर है। उन्होंने ट्यूमर हटाने की सर्जरी के बारे में अभी तक कोई अपडेट साझा नहीं की है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement