
टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपम की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर ही अपनी अदाओं का जलवा दिखाती रहती हैं। 47 साल की एक्ट्रेस रूपाली ने शो अनुपमा को खूब पसंद किया जाता है और इस किरदार के लिए उनकी खास पहचान बन गई है। हमेशा मुस्कुराते हुए दिखने वाली एक्ट्रेस रूपाली देखने में भले ही खूबसूरत और स्वीट हैं लेकिन उन्हें गुस्सा भी तेज आता है। हाल ही में रूपाली का गुस्सा एक फोटो ग्राफर पर फूटा है। रूपाली ने उस फोटोग्राफर को जोरदार फटकार लगाई है। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फोटो ग्राफर को लगाई फटकार
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रूपाली किसी ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रही हैं। यहां बने एक छोटे स्टेज के सामने पैपराजी खड़े हैं और रूपाली भी स्टेज पर चढ़ती हैं। फोटो के लिए पोज देने लिए रूपाली जैसे ही आगे बढ़ती हैं तो साइड में हाथ में मोबाइल लिए एक लड़का दिखता है। पहले रूपाली उसे समझाती हैं फिर फटकार लगा देती हैं। इतना ही नहीं रूपाली उस फोटोग्राफर को उंगली दिखाते हुए अपना गुस्सा निकाल रही हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि टीवी की दुनिया की सुपरहिट एक्ट्रेस रूपाली गांगुली वर्तमान में सबसे मंहगी एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। रूपाली का शो 'अनुपमा' टीआरपी में अव्वल रहता है। साथ ही रूपाली को भी इस किरदार के लिए काफी पहचान मिली है।
45 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में किया काम
बता दें कि रूपाली ने अपने करियर में कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। फिल्मों में छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने 1979 में पहली फिल्म मुजरिम में काम किया था। इसके बाद लगातार फिल्मों में किरदार निभाती रहीं। अब तक 45 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी रूपाली गांगुली 4 साल से अपने शो अनुपमा को लेकर छाई हुई हैं। इस सीरियल में रूपाली के किरदार को खूब प्यार मिलता है। इसके साथ ही अमीना नाम की सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। रूपाली को अपने सुपरहिट सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई के लिए भी जाना जाता है। ये सीरियल टीआरपी के कई रिकॉर्ड्स बना चुका है। रूपाली अब अक्सर ही फिल्मी ईवेंट्स में भी नजर आती रहती हैं। इसके साथ ही अपने शो को लेकर भी लगातार लोगों को इंटरव्यू भी देती रहती हैं।