Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शहनाज गिल के भाई के टैटू ने खींचा कंटेस्टेंट का ध्यान, सिद्धार्थ शुक्ला से है कनेक्शन, देखते ही बदल गया घर का माहौल

शहनाज गिल के भाई के टैटू ने खींचा कंटेस्टेंट का ध्यान, सिद्धार्थ शुक्ला से है कनेक्शन, देखते ही बदल गया घर का माहौल

शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा बिग बॉस 19 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन घर में एंट्री कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ पर बने टैटू के बारे में कंटेस्टेंट्स को बताया कि उसके पीछे क्या कहानी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 07, 2025 11:17 pm IST, Updated : Sep 07, 2025 11:17 pm IST
Shehbaz Badesha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY शहबाज बदेशा

'बिग बॉस 19' में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आते ही हलचल मच गई है। जी हां, शहनाज गिल के भाई ने आते ही सभी घरवालों से दोस्त कर ली और उनके बारे में फीडबैक देते हुए कुछ सलाह भी दी है। इस बीच, अब वह एक बार फिर से अपने टैटू को लेकर चर्चा में बने हुए है, जिसने बिग बॉस कंटेस्टेंट  का ध्यान खींचा। शहबाज बदेशा से जब उनके हाथ पर बने टैटू के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दिल को छू लेने वाला जवाब दिया और सभी को भावुक कर दिया, जिसके बाद सभी को 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला  की याद आ गई।

शहनाज गिल के भाई का टैटू बना हॉट टॉपिक

शहबाज बदेशा जब बिग बॉस के गार्डन एरिया में अवेज, प्रणित मोरे और नगमा मिराजकर बात कर रहे थे तब अवेज दरबार की नजर उनके हाथ पर पड़ी और उन्होंने कहा कि ये किसका चेहरा है। इस पर जवाब देते हुए शहनाज गिल के भाई ने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा है भाई, मेरे हाथ पर मैंने ये टैटू सिद्धार्थ की मौत के बाद बनवाया था।' यह सुन सभी इमोशनल हो जाते हैं और इस पर अवेज कहते है कि सिद्धार्थ शुक्ला रियल लाइफ में कैसे इंसान थे? भावुक शहबाज कहते है, 'बहुत अच्छा इंसान था... मैं कभी नहीं भूल सकता अपने भाई को।' इसके बाद माहौल बदल गया।

Shehbaz Badesha

Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR
शहबाज बदेशा के हाथ पर दिखा सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू

सिद्धार्थ शुक्ला को आज तक नहीं भूले शहबाज

शहनाज गिल के भाई शहबाज कई बार सोशल मीडिया पर अपने टैटू की वजह से चर्चा में रहे हैं। 2 सितंबर साल 2021 को सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद शहबाज ने उन्हें श्रध्दांजली देने के लिए नया तरीका अपना और हाथ पर बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ का चेहरा बनवाया, जिसके नीचे उनकी बहन शहनाज गिल का नाम भी लिखा था। शहबाज ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर कर लिखा था, 'मेरा शेर। आप हमेशा हमारे साथ हैं और हमेशा रहेंगे। मैं आपके जैसा बनने की कोशिश करूंगा। अब यह मेरा एक सपना है और यह सपना जल्द ही सच होगा। मैं RIP नहीं कहूंगा क्योंकि आप हमेशा हमारे साथ ही हो। लव यू।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement