Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 17 साल बाद हुआ प्रेरणा और मिस्टर बजाज का पुनर्मिलन, श्वेता तिवारी-रोनित रॉय का रोमांस देख खुद सितारे भी चौंके

17 साल बाद हुआ प्रेरणा और मिस्टर बजाज का पुनर्मिलन, श्वेता तिवारी-रोनित रॉय का रोमांस देख खुद सितारे भी चौंके

श्वेता तिवारी ने अपने करियर के सबसे सफल शो 'कसौटी जिंदगी की' में रोनित रॉय के साथ काम किया था और शो में दोनों की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली थी। अब एक बार फिर दोनों एक अवॉर्ड शो में नजर आए, जहां दोनों के बीच एक बार फिर वही केमेस्ट्री देखने को मिली।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 13, 2025 05:22 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 05:22 pm IST
kasautii Zindagii Kay- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@STARPLUS श्वेता तिवारी, रोनित रॉय।

श्वेता तिवारी एक समय पर टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल और टॉप अभिनेत्रियों में से हुआ करती थीं। खासतौर पर उनके सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। इस सीरियल में श्वेता तिवारी ने सिजेन खान और रोनित रॉय के साथ काम किया था। शो में श्वेता तिवारी की केमेस्ट्री सिर्फ सिजेन खान के साथ ही नहीं, रोनित रॉय के साथ भी जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी। इस सीरियल में प्रेरणा और अनुराग बसू की लव स्टोरी देखने को मिली थी और रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज की भूमिका निभाई थी। अब सीरियल के 17 साल बाद एक बार फिर प्रेरणा और मिस्टर बजाज के बीच की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली और ये देखकर फैंस ही नहीं सेलिब्रिटी भी चौंक गए।

स्टार परिवार अवॉर्ड्स की 25वीं वर्षगांठ पर श्वेता-रोनित ने साथ किया परफॉर्म

दरअसल, स्टार परिवार अवॉर्ड्स की हाल ही में 25वीं वर्षगांठ है और इसी मौके पर श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने 'कसौटी जिंदगी की' की यादें ताजा कर दीं। श्वेता और रोनित ने साथ में अपने सुपरहिट सीरियल 'चाहत के सफर में' पर साथ में एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी, जिसे देखने के बाद सेलिब्रिटीज ने खड़े होकर तालियां बजाईं और इस दौरान सभी बेहद खुश नजर आए।

श्वेता-रोनित की परफॉर्मेंस देख सेलेब्स ने बजाई ताली

17 साल बाद यूं श्वेता तिवारी और रोनित रॉय को साथ परफॉर्म करते देख सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्वेता ने इस परफॉर्मेंस के लिए लाल रंग की ड्रेस पहनी थी और रोनित रॉय ने हाई नेक पहना था, जिसमें दोनों ने फैंस को प्रेरणा और मिस्टर बजाज की याद दिला दी। जैसे ही दोनों ने साथ परफॉर्म करना शुरू किया, सभी को 17 साल पुरानी यादों में वापस ले गए। दोनों को यूं साथ परफॉर्म करते देख सेलेब्स भी झूम उठे।

कसौटी जिंदगी की का 17 साल पहले चला था जादू

'कसौटी जिंदगी की' की बात करें तो यह सीरियल पहली बार 2001 में प्रसारित हुआ था और करीब 7 साल बाद 2008 में इसका आखिरी एपिसोड आया। बालाजी टेलीफिल्मस के तहत एकता कपूर ने इस सीरियल का निर्माण किया था, जो उन दिनों टीआरपी चार्ट में नंबर वन बना रहा। इस शो ने भारतीय टेलीविजन को एक शानदार लव स्टोरी के साथ सबसे बड़ी विलेन कोमोलिका भी दी थी। कोमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था।

ये भी पढ़ेंः 275 फिल्में करने वाला ये सुपरस्टार था बॉक्स ऑफिस का पहला किंग, बिहार से आकर कहलाया सिनेमा का दादा मुनि

एक्टर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस की कमेंट ने किया हैरान, जानें क्या है माजरा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement