Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TMKOC: मिनी स्कर्ट में दया भाभी तो शॉर्ट्स में बबिताजी के लटके-झटके देख उछल पड़ेंगे जेठालाल, कहेंगे- जज्बात बदल दिए

TMKOC: मिनी स्कर्ट में दया भाभी तो शॉर्ट्स में बबिताजी के लटके-झटके देख उछल पड़ेंगे जेठालाल, कहेंगे- जज्बात बदल दिए

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन और बबीताजी दोनों का किरदार काफी पॉपुलर है। दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं। अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद तो जेठालाल भी शॉक हो जाएंगे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 19, 2025 13:44 IST, Updated : May 19, 2025 17:19 IST
Daya jethalal babita ji
Image Source : INSTAGRAM दया भाभी, जेठालाल और बबीताजी।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे चहेता शो है। सालों से ये शो टीवी पर राज कर रहा और 15 साल बाद भी लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं। इस शो की टीआरपी रेटिंग भी कमाल की है। टीआरपी में अभी भी इस शो का दबदबा देखने को मिलता है। इस शो का सबसे चहेता किरदार दया भाभी का है जिसे दिशा वकानी निभाती हैं। वहीं बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता का भी अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। दो ही किरदार जेठा लाल के इर्द गिर्द हैं। अब इन दोनों हसीनाओं का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद बस लोगों का यही कहना है कि आखिर इस वीडियो को देखने के बाद जेठालाल तो उछल पड़ेंगे और कहेंगे कि उनके जज्बात ही बदल गए हैं।

दिशा वकानी और बबीताजी का लुक

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का आइकॉनिक किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिशा मेटेलिक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहने एक मराठी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो उनके करियर की शुरुआती दिनों का है, जिसे देखकर प्रशंसक हैरान रह गए कि अपनी सीधी-सादी ‘दयाबेन’ के रोल से मशहूर हुईं दिशा कभी इस तरह के ग्लैमरस अवतार में भी नजर आई थीं। वहीं दूसरी ओर इसी वीडियो में दया भाभी की तरह ही बबीता जी के भी लटके-झटके देखने को मिल रहे हैं, जहां एक ओर दिशा वकानी इठलाती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर बबीताजी शिमरी ग्रीन क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में अदाए दिखा रही हैं। बबीता का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता का भी ये पुराना वीडियो है। 

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

दरअसल मुनमुन दत्ता टीवी शो में आने से पहले कई और गानों और फिल्मों में छोटे किरदार करती नजर आ चुकी थी। सामने आया ये वीडियो भी उनकी एक म्यूजिक एल्बम का ही, जिसमें वो बोल्ड लुक में दिख रही हैं। बता दें, दोनों ही एक्ट्रेस इस शो में आने से पहले काफी ग्लैमरस अवतार निभा चुकी हैं। इनके वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। इस वीडियो पर नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प रही हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'इसके बाद तो टप्पू के पापा बबीता जी को भूल जाएंगे!' वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, 'टप्पू, जेठा और बापूजी हैरान रह गए क्योंकि दया ने धमाल मचा दिया!' कुछ दर्शकों ने दिशा की बहुमुखी प्रतिभा की तारीफ की और उनके अभिनय सफर की सराहना की। एक यूजर ने चुटकी ली, 'बापूजी ये डांस देखने के बाद सरपंच की बेटी को भूल गए,' जबकि किसी ने लिखा, 'चाचा जी की हार्ट अटैक से मौत हो गई!' एक ने लिखा, 'बबिता और दया एक डुएट भी होना चाहिए।' एक अन्य यूजर का कहना है कि दया भाभी और बबीता जी एक से बढ़कर एक हैं। 

दयाबेन की वापसी पर क्या बोले शो के निर्माता?

दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार की कमी साफ महसूस की जा रही है। कई बार उनके रिप्लेसमेंट की खबरें आईं, लेकिन कोई भी विकल्प दर्शकों को स्वीकार नहीं हुआ। इस बीच शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में दया भाभी की वापसी को लेकर बयान दिया है। मोदी ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी नीला खुद दया भाभी की बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें अक्सर इस बारे में सवाल करती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'आज हम दया भाभी को जरूर मिस कर रहे हैं। अगर वही दया भाभी लौटती हैं तो हम बेहद खुश होंगे। और अगर कोई नई दया भाभी आती हैं तो हम इस किरदार को वैसा ही बनाए रखेंगे। मेरी पत्नी रोज मुझसे पूछती हैं कि दया भाभी कब वापस आएंगी। मैं बस इतना कहूंगा – थोड़ा इंतजार कीजिए, दया भाभी जल्द लौटेंगी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement