Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीआरपी में 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का बजा डंका, इस शो की रेटिंग में आई भारी गिरावट

टीआरपी में 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का बजा डंका, इस शो की रेटिंग में आई भारी गिरावट

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है। 'अनुपमा', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट में टॉप 3 पर बना हुआ था। हालांकि, इस बार टॉप 3 में 'उड़ने की आशा' है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 03, 2025 03:19 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 03:19 pm IST
rupali ganguly, smriti irani- India TV Hindi
Image Source : INST/@RUPALIGANGULY, SMRITIIRANIOFFICIAL रुपाली गांगुली और स्मृति ईरानी

BARC ने 38वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट रिलीज कर दी है, जिसमें इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला। पिछले कुछ हफ्तों से 'अनुपमा', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी चार्ट में टॉप 3 पर बने हुए थे। वहीं, अब एक शो ने 'ये रिश्ता क्या...' का गेम खराब कर दिया है। हालांकि, अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रैंकिंग में भारी गिरावट आई है और 'उड़ने की आशा' टॉप 3 में आ गई है, जिसका ड्रामा दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।

टीआरपी में अनुपमा का रहा जलवा

हमेशा की तरह 'अनुपमा' पहले स्थान पर है और इसकी टीआरपी 2.3 है। 'अनुपमा' के बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' है, जिसकी टीआरपी 2.2 है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति ईरानी स्टारर यह शो 'अनुपमा' को पछाड़ पाता है या नहीं। मेकर्स टॉप 1 में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उड़ने की आशा ने टॉप 3 में बनाई जगह

तीसरे स्थान पर 1.9 की टीआरपी के साथ 'उड़ने की आशा' है और 1.8 की टीआरपी के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे स्थान पर खिसक गया है। शरद केलकर अभिनीत 'तुम से तुम तक' इस हफ्ते 1.7 की टीआरपी के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, नया शो 'गंगा माई की बेटियां' छठे स्थान पर है और इसकी टीआरपी 1.5 है।

बिग बॉस 19 का हाल बेहाल

जी टीवी के शो 'गंगा माई की बेटियां' के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है, जो इस बार 1.5 की टीआरपी के साथ सातवें स्थान पर है। 'वसुधा' इस हफ्ते 1.5 की टीआरपी के साथ आठवें स्थान पर है और नौवें स्थान पर 1.4 के साथ 'मन्नत' और 1.3 की टीआरपी के साथ 'मंगल लक्ष्मी' है। 'बिग बॉस 19' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। 37वें हफ्ते में यह 1.3 की टीआरपी के साथ 11वें स्थान पर था और 38वें हफ्ते में यह शो 1.1 की टीआरपी के साथ 19वें स्थान पर आ गया है।

ये भी पढ़ें-

राखी सावंत ने रावण का रूप किया धारण, सड़क पर डांस करते आईं नजर, पोस्ट किया फनी वीडियो

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग हुए हादसे पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- 'अंत होना जरूरी था'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement