Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. रोनित रॉय का 'कहने को हमसफर हैं' सीजन 3 के साथ कर रहा है वापसी

रोनित रॉय का 'कहने को हमसफर हैं' सीजन 3 के साथ कर रहा है वापसी

रोनित रॉय की वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' का तीसरा सीजन आने वाला है। यह 6 जून से टेलिकास्ट होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2020 11:33 pm IST, Updated : May 20, 2020 11:33 pm IST
kehne ko humsafar hain- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/RONIT ROY कहने को हमसफर हैं

रोनित रॉय, गुरदीप कोहली पुंज, मोना सिंह और अपूर्व अग्निहोत्री अभिनीत वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' 6 जून से अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही है। रोनित ने इस बारे में कहा, " 'कहने को हमसफर हैं' के पहले के दो सीजन काफी रोमांचक रहे और रोहित मेहरा के किरदार को निभाकर मुझे बेहद अच्छा लगा।"

उन्होंने कहा, " 'कहने को हमसफर हैं' का तीसरा सीजन मेरे लिए एक शानदार सफर रहा क्योंकि मुझे रोहित मेहरा के अलग-अलग शेड्स का पता लगा, जो शायद उसकी गहरी संवेदनाओं में कहीं समाया रहा होगा। मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि दर्शकों को पहले की तरह ही बेहतर अनुभव होगा।"

शो के दूसरे सीजन में इसके तीन मुख्य किरदारों (गुरदीप, मोना और रोनित) को अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर खड़े दिखाया गया। ऑल्ट बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज को अब तक दर्शकों का प्यार मिला।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement