Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. चाय का दीवाना था बॉलीवुड का सबसे खूंखार खलनायक, सेट पर लाकर बांध दी थी भैंस, एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी

चाय का दीवाना था बॉलीवुड का सबसे खूंखार खलनायक, सेट पर लाकर बांध दी थी भैंस, एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 12, 2024 17:32 IST
  • ये वो बॉलीवुड के वो खलनायक हैं, एक दौर में जिनका नाम लेकर माएं अपने बच्चों को डराया करती थीं। इस अभिनेता ने बड़े पर्दे पर विलेन से लेकर माफिया डॉन तक के किरदार निभाए और सिर्फ 51 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। ये अभिनेता अब भले इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं।
    Image Source : Instagram
    ये वो बॉलीवुड के वो खलनायक हैं, एक दौर में जिनका नाम लेकर माएं अपने बच्चों को डराया करती थीं। इस अभिनेता ने बड़े पर्दे पर विलेन से लेकर माफिया डॉन तक के किरदार निभाए और सिर्फ 51 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। ये अभिनेता अब भले इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं।
  • हम बात कर रहे हैं शोले के 'गब्बर' यानी अमजद खान की। अमजद खान ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में करीब 132 फिल्मों में काम किया और दर्शकों को खूब डराया। लेकिन, 51 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
    Image Source : Instagram
    हम बात कर रहे हैं शोले के 'गब्बर' यानी अमजद खान की। अमजद खान ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में करीब 132 फिल्मों में काम किया और दर्शकों को खूब डराया। लेकिन, 51 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को हुआ था। इस दुनिया से उनको गुजरे 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी वह फैंस के बीच खूब याद किए जाते हैं। 1975 में आई 'शोले' की सफलता का श्रेय भी धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन या हेमा मालिनी के साथ-साथ अमजद खान को भी जाता है।
    Image Source : Instagram
    अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को हुआ था। इस दुनिया से उनको गुजरे 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी वह फैंस के बीच खूब याद किए जाते हैं। 1975 में आई 'शोले' की सफलता का श्रेय भी धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन या हेमा मालिनी के साथ-साथ अमजद खान को भी जाता है।
  • शोले को फिल्म के हीरोज के अलावा विलेन यानी अमजद खान के दमदार अभिनय ने भी खास बनाया था। आज भी उनका डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ लोगों की जुबाना पर रहता है। इस डायलॉग को फिल्माने में 40 रीटेक लिए गए थे।
    Image Source : Instagram
    शोले को फिल्म के हीरोज के अलावा विलेन यानी अमजद खान के दमदार अभिनय ने भी खास बनाया था। आज भी उनका डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ लोगों की जुबाना पर रहता है। इस डायलॉग को फिल्माने में 40 रीटेक लिए गए थे।
  • हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी लोग उनकी आवाज का मजाक बनाया करते थे । 'शोले' की शूटिंग के दौरान अक्सर लोग अमजद खान की डायलॉग डिलीवरी पर तंज करते और कहते कि उनकी आवाज में दम नहीं है। कई तो यहां तक कह देते कि वह अमिताभ-धर्मेंद्र को क्या ही टक्कर देंगे।
    Image Source : Instagram
    हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी लोग उनकी आवाज का मजाक बनाया करते थे । 'शोले' की शूटिंग के दौरान अक्सर लोग अमजद खान की डायलॉग डिलीवरी पर तंज करते और कहते कि उनकी आवाज में दम नहीं है। कई तो यहां तक कह देते कि वह अमिताभ-धर्मेंद्र को क्या ही टक्कर देंगे।
  • ऐसे में शोले की शूटिंग के दौरान ‘कितने आदमी थे’ डायलॉग बोलने में लगभग 40 रीटेक लिए, लेकिन डायलॉग नहीं बोल सके। उन्होंने इस रोल के लिए बहुत सी तैयारियां की थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान सब धरी रह गईं । फिर अगले दिन वह नए उत्साह के साथ शूटिंग के लिए निकले और कुछ टेक में ही सीन पूरा कर दिया।
    Image Source : Instagram
    ऐसे में शोले की शूटिंग के दौरान ‘कितने आदमी थे’ डायलॉग बोलने में लगभग 40 रीटेक लिए, लेकिन डायलॉग नहीं बोल सके। उन्होंने इस रोल के लिए बहुत सी तैयारियां की थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान सब धरी रह गईं । फिर अगले दिन वह नए उत्साह के साथ शूटिंग के लिए निकले और कुछ टेक में ही सीन पूरा कर दिया।
  • अमजद खान से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवंगत अभिनेता चाय के बहुत बड़े शौकीन थे। वो एक दिन में लगभग 30 कप चाय पीते थे। कहते हैं कि उन्हे चाय की ऐसी तलब थी कि टाइम पर नहीं मिले तो वो परेशान हो उठते थे।
    Image Source : Instagram
    अमजद खान से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवंगत अभिनेता चाय के बहुत बड़े शौकीन थे। वो एक दिन में लगभग 30 कप चाय पीते थे। कहते हैं कि उन्हे चाय की ऐसी तलब थी कि टाइम पर नहीं मिले तो वो परेशान हो उठते थे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार वो पृथ्वी थिएटर में रिहर्सल कर रहे थे और इस दौरान उन्हें समय पर चाय नहीं मिली। उन्होंने वजह से पूछी, तो किसी ने कहा- 'दूध खत्म हो गया है'। बस फिर क्या था, वो अगले दिन सेट पर एक भैंस लेकर पहुंच गए और उसे वहीं बांध दिया। फिर चाय बनाने वाले से बोले- 'कुछ भी हो जाए, चाय मुझे मिलनी ही चाहिए ।'
    Image Source : Instagram
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार वो पृथ्वी थिएटर में रिहर्सल कर रहे थे और इस दौरान उन्हें समय पर चाय नहीं मिली। उन्होंने वजह से पूछी, तो किसी ने कहा- 'दूध खत्म हो गया है'। बस फिर क्या था, वो अगले दिन सेट पर एक भैंस लेकर पहुंच गए और उसे वहीं बांध दिया। फिर चाय बनाने वाले से बोले- 'कुछ भी हो जाए, चाय मुझे मिलनी ही चाहिए ।'
  • बता दें, शोले की रिलीज के कुछ ही दिन बाद ही अमजद खान एक हादसे का शिकार हो गए थे। हालांकि, कुछ समय बाद वो ठीक हो गए, लेकिन शरीर पर दवाइयों का रिएक्शन हो गया और उनका मोटापा तेजी से बढ़ने लगा। हालात ऐसे हो गए कि वो ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
    Image Source : Instagram
    बता दें, शोले की रिलीज के कुछ ही दिन बाद ही अमजद खान एक हादसे का शिकार हो गए थे। हालांकि, कुछ समय बाद वो ठीक हो गए, लेकिन शरीर पर दवाइयों का रिएक्शन हो गया और उनका मोटापा तेजी से बढ़ने लगा। हालात ऐसे हो गए कि वो ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।