Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों पर हम गर्व करते हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी बीच हम आपको उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सेना की वर्दी में हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है।
Image Source : Instagram
जाह्नवी कपूर ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है जो भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Image Source : Instagram
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' एक्शन से भरपूर फिल्म में यामी गौतम ने पल्लवी शर्मा की भूमिका निभाई है जो एक खुफिया अधिकारी है। वो सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने में सहायता करती है। उनके प्रदर्शन ने उरी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की कहानी को पेश किया है।
Image Source : Instagram
कंगना रनौत हमेशा से ही अपने बेबाक और अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म 'तेजस' में एक वायुसेना अफसर के किरदार में दिखाई दी थीं।
Image Source : Instagram
दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में एयर फोर्स अफसर के किरदार में नजर आईं। ये फिल्म साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी।
Image Source : Instagram
निमरत कौर ने कैप्टन शिखा शर्मा की भूमिका निभाई थीं जो भारतीय सेना में शामिल होने वाली पहली महिला थीं। इसका नाम वेब सीरीज 'द टेस्ट केस' था।
Image Source : Instagram
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' में डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में डायना ने कैप्टन अंबालिका बंद्योपाध्याय की भूमिका निभाई है, जो भारतीय खुफिया एजेंसी की एक अधिकारी हैं।