-
Image Source : Instagram@mamtakulkarniofficial____
फिल्मी दुनिया अनिश्चिताओं से भरी रहती है और यही वजह है यहां अपना नाम कमाना कोई आसान काम नहीं हैं। लेकिन खास बात है नाम कमाने के बाद उसे बरकरार रखना। 90 के दशक में एक ऐसी हीरोइन थीं जिनकी खूबसूरती की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी। इनकी एक्टिंग और अदाओं का जलवा लोगों के जहन में छाया रहता था। लेकिन अब इसी हीरोइन ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली और संन्यासी बन गई हैं। 30 साल पहले रिलीज हुआ इनका गाना आज भी जवां दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं ममता कुलकर्णी की। (Image Source-Instagram@mamtakulkarniofficial____)
-
Image Source : Image Source-Instagram@mamtakulkarnioffi
अपने करियर में 34 से ज्यादा फिल्में करने वाली ममता ने साल 1994 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता था। इससे पहले भी ममता ने कुछ फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता था। साल 1992 में आई फिल्म 'मेरा दिल तेरे लिए' से करियर की शुरुआत की थी और फिर 1992 में 'प्रेम शिकारन' और 'दुर्गा पूजा' फिल्म में काम किया। साल 193 में आई सुपरहिट फिल्म 'तिरंगा' में भी ममता कुलकर्णी ने दमदार रोल कर तारीफें बटोरीं। (Image Source-Instagram@mamtakulkarniofficial____)
-
Image Source : Image Source-Instagram@mamtakulkarnioffi
इसके बाद ममता ने भूकंप, आशिक आवारा, वक्त हमारा है, अशांत, बेताज बादशाह, गैंगस्टर, दिलबर, क्रांतिवीर और वादे इरादे फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और कातिल अदाओं से लोगों का दिल जीता। फिर साल आया 1995 का और फिल्म रिलीज हुई 'करन अर्जुन' जिसमें एक आइटम सॉन्ग था 'गुप चुप'। इस गाने पर ममता ने अपनी अदाओं का ऐसा कहर बरसाया कि आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। 30 साल बाद भी ये गाना जवां दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है। ममता का ये गाना सुपरहिट रहा था और फिल्म ने भी अच्छी कमाई थी। इसके बाद ममता ने कई फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया। (Image Source-Instagram@mamtakulkarniofficial____)
-
Image Source : Image Source-Instagram@mamtakulkarnioffi
लेकिन 90 के दशक के बाद ममता ने अचानक फिल्मी दुनिया छोड़ दी। बाद में खबरें आईं कि उन्होंने दुबई में एक माफिया से शादी रचा ली। ममता की शादी की खबरें सामने आती रहीं और उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। इतना ही नहीं बताया गया कि एक गैंगस्टर से ममता ने शादी की थी और 2016 में ड्रग तस्करी के मामले में केस भी दर्ज हुआ था। हालांकि समय के साथ ये सब निपट गया। (Image Source-Instagram@mamtakulkarniofficial____)
-
Image Source : Image Source-Instagram@mamtakulkarnioffi
बाद में ममता ने फिर से भारत वापसी की और एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बनाने का प्रयास करने लगीं। ममता की आखिरी फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी और इसका नाम था 'कभी तुम कभी हम'। इसके बाद ममता ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। (Image Source-Instagram@mamtakulkarniofficial____)
-
Image Source : Image Source-Instagram@mamtakulkarnioffi
कुछ समय पहले ममता ने एक बार फिर अपनी झलक फैन्स को दिखाई और खूब सुर्खियों में रहीं। इस बार सुर्खियों का कारण उनकी शादी या फिर फिल्में नहीं थीं बल्कि उनका संन्यास लेना था। ममता ने इसी साल संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था। अभी भी ममता अपने इंस्टाग्राम पर साध्वी के भेष में ही तस्वीरें पोस्ट करती हैं। (Image Source-Instagram@mamtakulkarniofficial____)