Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. ओटीटी पर इस हफ्ते होगा बड़ा धमाका! एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, ये नई फिल्में और सीरीज होगी रिलीज

ओटीटी पर इस हफ्ते होगा बड़ा धमाका! एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, ये नई फिल्में और सीरीज होगी रिलीज

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: May 05, 2025 19:50 IST
  • इस वीकेंड कुछ नया देखने की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ये हफ्ता आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
    Image Source : Instagram
    इस वीकेंड कुछ नया देखने की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ये हफ्ता आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
  • जॉन अब्राहम की 'द डिप्‍लोमैट' बॉक्‍स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप साबित हुई, लेकिन श‍िवम नायर के डायरेक्‍शन में बनी ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्‍म उजमा अहमद की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है, जिसकी मदद के लिए भारतीय राजनयिक जेपी सिंह (जॉन अब्राहम) उसकी मदद करता है। कहानी पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला को बचाने पर बेस्ड है। सिनेमाघरों में 14 मार्च 2025 को र‍िलीज हुई 'द डिप्‍लोमैट' अब 9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
    Image Source : Instagram
    जॉन अब्राहम की 'द डिप्‍लोमैट' बॉक्‍स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप साबित हुई, लेकिन श‍िवम नायर के डायरेक्‍शन में बनी ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्‍म उजमा अहमद की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है, जिसकी मदद के लिए भारतीय राजनयिक जेपी सिंह (जॉन अब्राहम) उसकी मदद करता है। कहानी पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला को बचाने पर बेस्ड है। सिनेमाघरों में 14 मार्च 2025 को र‍िलीज हुई 'द डिप्‍लोमैट' अब 9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
  • भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर एक भव्य महल पर आधारित आगामी ओटीटी सीरीज 'द रॉयल्स' की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी में एक्ट्रेस सोफिया शेखर की भूमिका में नजर आएंगी जो एक सीईओ है। इस बीच, ईशान भारत के पुराने जमाने के राजघरानों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजकुमार अविराज सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे आप  9 मई, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
    Image Source : X
    भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर एक भव्य महल पर आधारित आगामी ओटीटी सीरीज 'द रॉयल्स' की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी में एक्ट्रेस सोफिया शेखर की भूमिका में नजर आएंगी जो एक सीईओ है। इस बीच, ईशान भारत के पुराने जमाने के राजघरानों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजकुमार अविराज सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे आप 9 मई, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
  • जूडी ब्लूम के 1975 के मशहूर उपन्यास पर बनी 'फॉरएवर' एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है। कहानी 2018 के लॉस एंजिल्स की है। 'फॉरएवर' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 May 2025 को देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    जूडी ब्लूम के 1975 के मशहूर उपन्यास पर बनी 'फॉरएवर' एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है। कहानी 2018 के लॉस एंजिल्स की है। 'फॉरएवर' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 May 2025 को देख सकते हैं।
  • 'ग्राम चिकित्सालय', द वायरल फीवर (TVF) की आने कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ में अमोल पाराशर डॉ. प्रभात की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा, सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, विनय पाठक, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकाश मखीजा भी दिखाई देंगे। ये नई  सीरीज आप 9 मई, 2025 को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    'ग्राम चिकित्सालय', द वायरल फीवर (TVF) की आने कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ में अमोल पाराशर डॉ. प्रभात की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा, सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, विनय पाठक, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकाश मखीजा भी दिखाई देंगे। ये नई सीरीज आप 9 मई, 2025 को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
  • 'नोनाज' एक कॉमेडी फिल्‍म है। कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी दादी (नोना) के साथ एक इटैलियन रेस्टोरेंट खोलता है। इस कॉमेडी-ड्रामा में विन्स वॉन ने ब्रुकलिन एमटीए के कर्मचारी जो स्कारवेला की भूमिका निभाई है। फिल्‍म में सुसान सारंडन, लोरेन ब्रेको, तालिया शायर, ब्रेंडा वैकारो, जो मैंगनीलो, ड्रेआ डे मैटेओ और लिंडा कार्डेलिनी भी हैं। आप यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 May 2025 को देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    'नोनाज' एक कॉमेडी फिल्‍म है। कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी दादी (नोना) के साथ एक इटैलियन रेस्टोरेंट खोलता है। इस कॉमेडी-ड्रामा में विन्स वॉन ने ब्रुकलिन एमटीए के कर्मचारी जो स्कारवेला की भूमिका निभाई है। फिल्‍म में सुसान सारंडन, लोरेन ब्रेको, तालिया शायर, ब्रेंडा वैकारो, जो मैंगनीलो, ड्रेआ डे मैटेओ और लिंडा कार्डेलिनी भी हैं। आप यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 May 2025 को देख सकते हैं।
  • 9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर 'ए डेडली अमेरिकन मैरिज' देख सकते हैं। यह डॉक्यूमेंट्री जेसन कॉर्बेट की 2015 में उत्तरी कैरोलिना में हुई हत्या की कहानी पेश करती है। मौली और उसके पिता पूर्व-एफबीआई एजेंट टॉम मार्टेंस के हाथों जेसन की क्रूर हत्‍या की गई थी।
    Image Source : Instagram
    9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर 'ए डेडली अमेरिकन मैरिज' देख सकते हैं। यह डॉक्यूमेंट्री जेसन कॉर्बेट की 2015 में उत्तरी कैरोलिना में हुई हत्या की कहानी पेश करती है। मौली और उसके पिता पूर्व-एफबीआई एजेंट टॉम मार्टेंस के हाथों जेसन की क्रूर हत्‍या की गई थी।