Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. खान परिवार ने मिलकर की मस्ती, झरने और वादियों के बीच बीता वक्त, पनवेल फार्महाउस पर कुछ इस अंदाज में बीती छुट्टियां

खान परिवार ने मिलकर की मस्ती, झरने और वादियों के बीच बीता वक्त, पनवेल फार्महाउस पर कुछ इस अंदाज में बीती छुट्टियां

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published : Oct 08, 2025 07:54 am IST, Updated : Oct 08, 2025 08:43 am IST
  • हाल ही में सलमान खान का पूरा परिवार पनवेल स्थित उनके खूबसूरत फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने पहुंचा। इस दौरान खान परिवार के सदस्यों ने भरपूर मस्ती की और इन पलों की कई झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की गईं। सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा, उनके बच्चे आहिल और आयत, सलमान के भतीजे अरहान खान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान इस छुट्टी का हिस्सा रहे। साथ ही सलमान की बहन अलवीरा खान भी इस पारिवारिक ट्रिप में शामिल रहीं।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    हाल ही में सलमान खान का पूरा परिवार पनवेल स्थित उनके खूबसूरत फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने पहुंचा। इस दौरान खान परिवार के सदस्यों ने भरपूर मस्ती की और इन पलों की कई झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की गईं। सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा, उनके बच्चे आहिल और आयत, सलमान के भतीजे अरहान खान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान इस छुट्टी का हिस्सा रहे। साथ ही सलमान की बहन अलवीरा खान भी इस पारिवारिक ट्रिप में शामिल रहीं।
  • खान परिवार की छुट्टियों की सबसे खास झलक सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने फैमिली फार्म गेटअवे कैप्शन के साथ कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप पोस्ट कीं, जिसमें परिवार की मस्ती और फार्महाउस की प्राकृतिक खूबसूरती को दिखाया गया है।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    खान परिवार की छुट्टियों की सबसे खास झलक सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने फैमिली फार्म गेटअवे कैप्शन के साथ कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप पोस्ट कीं, जिसमें परिवार की मस्ती और फार्महाउस की प्राकृतिक खूबसूरती को दिखाया गया है।
  • पहली तस्वीर में निर्वाण, अरहान, अर्पिता और आयत के साथ नदी में खड़े होकर पोज़ देते नजर आ रहे हैं। अगली तस्वीरों में वे पानी पार करते हुए पत्थरों पर चलते दिखाई दे रहे हैं। एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर में अर्पिता की बेटी आयत एक टट्टू पर बैठी दिखाई दीं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने कजिन भाई अरहान के साथ एटीवी की सवारी का आनंद लेती नजर आईं।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    पहली तस्वीर में निर्वाण, अरहान, अर्पिता और आयत के साथ नदी में खड़े होकर पोज़ देते नजर आ रहे हैं। अगली तस्वीरों में वे पानी पार करते हुए पत्थरों पर चलते दिखाई दे रहे हैं। एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर में अर्पिता की बेटी आयत एक टट्टू पर बैठी दिखाई दीं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने कजिन भाई अरहान के साथ एटीवी की सवारी का आनंद लेती नजर आईं।
  • इन तस्वीरों में सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि फार्महाउस की सुंदरता भी झलकती है, चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़, नदियां और खुले मैदान। साथ ही फार्महाउस पर रहने वाले घोड़ों की झलक भी कुछ तस्वीरों में देखने को मिली। एक वीडियो क्लिप में आयत और निर्वाण खेलते हुए गेंदों को एक टोकरी में डालते दिखे, जो उनके बचपन की मासूम मस्ती को दर्शाता है।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    इन तस्वीरों में सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि फार्महाउस की सुंदरता भी झलकती है, चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़, नदियां और खुले मैदान। साथ ही फार्महाउस पर रहने वाले घोड़ों की झलक भी कुछ तस्वीरों में देखने को मिली। एक वीडियो क्लिप में आयत और निर्वाण खेलते हुए गेंदों को एक टोकरी में डालते दिखे, जो उनके बचपन की मासूम मस्ती को दर्शाता है।
  • अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से इस फैमिली गेटअवे की एक झलक दिखाई। उन्होंने अपनी पोस्ट को बिग ब्रदर बूटकैंप का नाम दिया और इसमें कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें भाई-बहनों के साथ उनके खूबसूरत पल कैद थे।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से इस फैमिली गेटअवे की एक झलक दिखाई। उन्होंने अपनी पोस्ट को बिग ब्रदर बूटकैंप का नाम दिया और इसमें कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें भाई-बहनों के साथ उनके खूबसूरत पल कैद थे।
  • सलमान खान का पनवेल स्थित फार्महाउस बॉलीवुड के सबसे चर्चित और खूबसूरत सेलिब्रिटी आवासों में से एक है। यह फार्महाउस पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है और यहां ऐडवेंचर और आराम दोनों का भरपूर इंतजाम है। संपत्ति में एटीवी और बाइक का बड़ा कलेक्शन है, एक इन-हाउस आर्केड गेम जोन और घोड़े भी रखे गए हैं, जो खासतौर पर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    सलमान खान का पनवेल स्थित फार्महाउस बॉलीवुड के सबसे चर्चित और खूबसूरत सेलिब्रिटी आवासों में से एक है। यह फार्महाउस पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है और यहां ऐडवेंचर और आराम दोनों का भरपूर इंतजाम है। संपत्ति में एटीवी और बाइक का बड़ा कलेक्शन है, एक इन-हाउस आर्केड गेम जोन और घोड़े भी रखे गए हैं, जो खासतौर पर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
  • इस पारिवारिक गेटअवे के तुरंत बाद, 5 अक्टूबर को खान परिवार में एक और खुशी का मौका आया जब अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने एक बेटी का स्वागत किया। बच्ची के जन्म के बाद सलमान खान, अर्पिता, अरहान, अलवीरा और अन्य सदस्य अस्पताल में नवजात से मिलने पहुंचे। पपराजी ने इन सभी को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया, जिससे यह साफ हो गया कि पूरा परिवार इस नई शुरुआत से बेहद खुश है।
    Image Source : nirvankhan15/Instagram
    इस पारिवारिक गेटअवे के तुरंत बाद, 5 अक्टूबर को खान परिवार में एक और खुशी का मौका आया जब अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने एक बेटी का स्वागत किया। बच्ची के जन्म के बाद सलमान खान, अर्पिता, अरहान, अलवीरा और अन्य सदस्य अस्पताल में नवजात से मिलने पहुंचे। पपराजी ने इन सभी को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया, जिससे यह साफ हो गया कि पूरा परिवार इस नई शुरुआत से बेहद खुश है।