-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड में अफेयर, ब्रेकअप की चर्चाएं आम हैं। जैसे ही कोई एक्टर-एक्ट्रेस साथ नजर आते हैं, इनके डेटिंग रूमर्स शुरू हो जाते हैं। लेकिन, कभी-कभी कुछ ऐसे कलाकारों के नाम आपस में जुड़ने लगते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। ऐसे ही पिछले दिनों 90 के दशक के मशहूर विलेन गोविंद नामदेव भी अपने से 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा संग अपनी एक वायरल तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गए। इन तस्वीरों के सामने आने पर हर कोई हैरान था।
-
Image Source : Instagram
शिवांगी ने गोविंद नामदेव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया था- 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती।' फोटो और कैप्शन ने सबको हैरान कर दिया। हालांकि, हाल ही में गोविंद नामदेव ने खुलासा किया कि ये फोटो एक पब्लिसिटी स्टंट था। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि शिवांगी ने ये तस्वीर उन्हें बिना बताए शेयर कर दी थी, जिस पर अब एक्ट्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है।
-
Image Source : Instagram
शिवांगी ने अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में गोविंद नामदेव के दावे पर प्रतिक्रिया दी। शिवांगी ने कहा कि ये फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के प्रमोशन का हिस्सा नहीं थी और न ही कोई पब्लिसिटी स्टंट थी। इसीलिए, इस फोटो को फिल्म या कैरेक्टर का जिक्र किए बिना पोस्ट किया गया था। इसी के साथ शिवांगी ने गोविंद नामदेव के उन आरोपों को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री पर उन्हें बिना बताए तस्वीर पोस्ट करने की बात कही थी।
-
Image Source : Instagram
शिवांगी ने गोविंद नामदेव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'ये एक सिंपल सा पोस्ट था और इसे गोविंद जी की सहमति से शेयर किया गया था। उन्होंने खुद ही इस कोलैबरेशन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया और फिर इसे हटा दिया। मैं एक एक्ट्रेस हूं और मुझे भी सम्मान चाहिए। वह सीनियर हैं, सिर्फ इसलिए वो मुझ पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप नहीं लगा सकते। इससे मुझे क्या फायदा होगा?'
-
Image Source : Instagram
शिवांगी ने आगे कहा- 'मैंने दिसंबर 2024 और मई 2025 में ये बात साफ कर दी थी कि ये अफवाहें बेबुनियाद हैं और अब एक बार फिर मैं यही बात कहना चाहती हूं कि इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है। मैं एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं और अपने करियर पर फोकस कर रही हूं।'
-
Image Source : Instagram
बता दें, ये कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरू हुई जब 30 साल की शिवांगी वर्मा ने 70 साल के गोविंद नामदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों साथ पोज देते दिखे और अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'प्यार की न कोई उम्र होती है और न ही सीमा।'
-
Image Source : Instagram
शिवांगी के पोस्ट बाद उनके और गोविंद नामदेव के बीच रोमांस की चर्चा होने लगी। हालांकि, गोविंद नामदेव का कहना है कि ये तस्वीरें फिल्म प्रमोशन का हिस्सा थीं। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेत्री पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनसे डिसकस किए बिना ही ये तस्वीरें शेयर कर दी थी, जिसे लेकर लोगों में गलतफहमी पैदा हुई।