Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'बहुत दुबली हो...' 90s की एक्ट्रेस को झेलने पड़े रिजेक्शन, स्ट्रेट बालों पर भी हुए कमेंट

'बहुत दुबली हो...' 90s की एक्ट्रेस को झेलने पड़े रिजेक्शन, स्ट्रेट बालों पर भी हुए कमेंट

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: May 14, 2025 14:58 IST
  • एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने वाले कलाकारों को अक्सर अपने रंग-रूप को लेकर बातें सुनने को मिली हैं। किसी को उसके रंग को लेकर, किसी को चेहरे की बनावट को लेकर तो किसी को अपने वजन के चलते ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। इस लिस्ट में 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल है।
    Image Source : Instagram
    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने वाले कलाकारों को अक्सर अपने रंग-रूप को लेकर बातें सुनने को मिली हैं। किसी को उसके रंग को लेकर, किसी को चेहरे की बनावट को लेकर तो किसी को अपने वजन के चलते ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। इस लिस्ट में 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल है।
  • सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की तो उन्हें अपने ज्यादा पतले होने और बाल स्ट्रेट होने के चलते लोगों की बातें सुनने को मिलीं और रिजेक्शन भी झेलने पड़े।
    Image Source : Instagram
    सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की तो उन्हें अपने ज्यादा पतले होने और बाल स्ट्रेट होने के चलते लोगों की बातें सुनने को मिलीं और रिजेक्शन भी झेलने पड़े।
  • बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की। उनसे जब पूछा गाय कि क्या उन्हें '90 के दशक की आईटी गर्ल' कहना ठीक होगा, तो उन्होंने कहा- 'ठीक है, 90 के दशक में मुझे असल में आईटी गर्ल ही माना जाता था।'
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की। उनसे जब पूछा गाय कि क्या उन्हें '90 के दशक की आईटी गर्ल' कहना ठीक होगा, तो उन्होंने कहा- 'ठीक है, 90 के दशक में मुझे असल में आईटी गर्ल ही माना जाता था।'
  • 'मैं तब भी एक बहुत ही अलग शख्सियत थी। मुझे याद है कि जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी, तो बहुत सी खूबसूरत, बाउंसी कर्ल वाली लड़कियां थीं। मैं एक स्ट्रेट हेयर वाली दुबली-पतली लड़की थी, जिसे हिंदी फिल्मों में तब पसंद नहीं किया जाता था।'
    Image Source : Instagram
    'मैं तब भी एक बहुत ही अलग शख्सियत थी। मुझे याद है कि जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी, तो बहुत सी खूबसूरत, बाउंसी कर्ल वाली लड़कियां थीं। मैं एक स्ट्रेट हेयर वाली दुबली-पतली लड़की थी, जिसे हिंदी फिल्मों में तब पसंद नहीं किया जाता था।'
  • सोनाली बेंद्रे ने बताया कि बॉलीवुड के उन दिनों के ब्यूटी स्टैंडर्ड के हिसाब से उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल बदलने की कोशिश भी की, लेकिन हमेशा ही उनके बाल अपने नेचुरल रूप में लौट आते, यानी वापस स्ट्रेट हो जाते थे।
    Image Source : Instagram
    सोनाली बेंद्रे ने बताया कि बॉलीवुड के उन दिनों के ब्यूटी स्टैंडर्ड के हिसाब से उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल बदलने की कोशिश भी की, लेकिन हमेशा ही उनके बाल अपने नेचुरल रूप में लौट आते, यानी वापस स्ट्रेट हो जाते थे।
  • सोनाली कहती हैं- 'मेरे बाल वास्तव में इतने स्ट्रेट हैं कि उन्हें कर्ल करना बहुत मुश्किल हो जाता था और मेरे पास जितने बाल थे, उन्हें खुले और सीधा छोड़ना आसान था।'
    Image Source : Instagram
    सोनाली कहती हैं- 'मेरे बाल वास्तव में इतने स्ट्रेट हैं कि उन्हें कर्ल करना बहुत मुश्किल हो जाता था और मेरे पास जितने बाल थे, उन्हें खुले और सीधा छोड़ना आसान था।'
  • बता दें, सोनाली ने 19 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 1994 में गोविंदा के साथ अपना डेब्यू किया। लेकिन, उन्हें पॉपुलैरिटी शाहरुख खान के साथ 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' में काम करके मिली। इसके बाद वह अजय देवगन के साथ 'दिलजले' में काम किया और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
    Image Source : Instagram
    बता दें, सोनाली ने 19 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 1994 में गोविंदा के साथ अपना डेब्यू किया। लेकिन, उन्हें पॉपुलैरिटी शाहरुख खान के साथ 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' में काम करके मिली। इसके बाद वह अजय देवगन के साथ 'दिलजले' में काम किया और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
  • इनके अलावा सोनाली हम साथ साथ हैं, सरफरोश और हमारा दिल आपके पास है जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बॉलीवुड के अलावा सोनाली ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।
    Image Source : Instagram
    इनके अलावा सोनाली हम साथ साथ हैं, सरफरोश और हमारा दिल आपके पास है जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बॉलीवुड के अलावा सोनाली ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।