Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. बिग बॉस-19 के घर से निकलते ही तान्या मित्तल पर फरेब के आरोप, लोगों ने कहा- 'पहले ही बोला था कि चिंदी चोर है'

बिग बॉस-19 के घर से निकलते ही तान्या मित्तल पर फरेब के आरोप, लोगों ने कहा- 'पहले ही बोला था कि चिंदी चोर है'

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Dec 11, 2025 10:29 am IST, Updated : Dec 11, 2025 10:29 am IST
  • तान्या मित्तल बिग बॉस-19 में खूब सुर्खियां बटोरती रहीं। भले ही तान्या ने बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान जरूर खींचा है। बिग बॉस-19 के घर में भी अपनी झूठी बातों और बनावटी कहानियों को लेकर मलालत झेलने वाली तान्या लगातार अपनी अमीरी की शेखी बघारती रहीं। लेकिन अब बिग बॉस-19 के घर से निकलते ही तान्या मित्तल पर फरेब के आरोप लगे हैं। तान्या की डिजाइनर जिन्होंने बिग बॉस-19 के पूरे सीजन में उन्हें मंहगे लहंगे और साड़ियां उपलब्ध कराई हैं उसी ने पैसे नहीं देने के आरोप लगाए हैं। तान्या की डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौंड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने तान्या पर क्रेडिट न देने, कुछ महंगे कपड़े वापस न करने और पैसों में फरेब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
    Image Source : Image Source-Instagram@tanyamittaloffici
    तान्या मित्तल बिग बॉस-19 में खूब सुर्खियां बटोरती रहीं। भले ही तान्या ने बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान जरूर खींचा है। बिग बॉस-19 के घर में भी अपनी झूठी बातों और बनावटी कहानियों को लेकर मलालत झेलने वाली तान्या लगातार अपनी अमीरी की शेखी बघारती रहीं। लेकिन अब बिग बॉस-19 के घर से निकलते ही तान्या मित्तल पर फरेब के आरोप लगे हैं। तान्या की डिजाइनर जिन्होंने बिग बॉस-19 के पूरे सीजन में उन्हें मंहगे लहंगे और साड़ियां उपलब्ध कराई हैं उसी ने पैसे नहीं देने के आरोप लगाए हैं। तान्या की डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौंड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने तान्या पर क्रेडिट न देने, कुछ महंगे कपड़े वापस न करने और पैसों में फरेब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
  • रिद्धिमा शर्मा ने लिखा, 'मैंने हमेशा हर इंटरव्यू में तान्या का साथ दिया है, आप मेरे सारे इंटरव्यू, मेरे रिकॉर्ड किए गए बाइट्स, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्टिंग वीडियो देख सकते हैं… यहां तक ​​कि उनके खुद के इंटरव्यू में भी मैं उनका समर्थन कर रही थी मेरे ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रही हैं। और मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहती हूं- एक डिजाइनर और एक स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा अंतर होता है। मैं स्टाइलिस्ट हूं। पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा मैंने ही भेजा था, और वो सभी महंगे थे। आप खुद ब्रांड्स देख सकते हैं। अभी तक कुछ भी वापस नहीं आया है। उन्हें कपड़े पसंद आए, लेकिन उन्होंने एक बार भी तारीफ नहीं की। और अब वो मुंह बना रही हैं और टेलर्स और डिजाइनर्स के बारे में बातें कर रही हैं? क्या एटीट्यूड है! वाह! क्या यही है इज्जत? (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
    Image Source : Image Source-Instagram@tanyamittaloffici
    रिद्धिमा शर्मा ने लिखा, 'मैंने हमेशा हर इंटरव्यू में तान्या का साथ दिया है, आप मेरे सारे इंटरव्यू, मेरे रिकॉर्ड किए गए बाइट्स, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्टिंग वीडियो देख सकते हैं… यहां तक ​​कि उनके खुद के इंटरव्यू में भी मैं उनका समर्थन कर रही थी मेरे ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रही हैं। और मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहती हूं- एक डिजाइनर और एक स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा अंतर होता है। मैं स्टाइलिस्ट हूं। पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा मैंने ही भेजा था, और वो सभी महंगे थे। आप खुद ब्रांड्स देख सकते हैं। अभी तक कुछ भी वापस नहीं आया है। उन्हें कपड़े पसंद आए, लेकिन उन्होंने एक बार भी तारीफ नहीं की। और अब वो मुंह बना रही हैं और टेलर्स और डिजाइनर्स के बारे में बातें कर रही हैं? क्या एटीट्यूड है! वाह! क्या यही है इज्जत? (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
  • वो मुझे अपनी टीम कहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे मुंबई तक नहीं बुलाया। सारा सोर्सिंग का काम वो मुझसे ही करवा रहे हैं। एक टीम सदस्य ने तो मुझसे यह भी कह दिया, अगर आज साड़ी नहीं आई तो भुगतान नहीं होगा। ये कैसा व्यवहार है? कल उन्हें दोपहर 1:30 बजे सिद्धि विनायक जाना था, और सुबह 11 बजे मुझे फोन आया कि उन्हें एक ड्रेस चाहिए। फिर भी मैंने एक घंटे के भीतर सब कुछ व्यवस्थित कर दिया। कुली का भुगतान भी मैंने ही किया। कम से कम स्टाइलिस्ट, टेलर और डिजाइनर का तो सम्मान करो। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
    Image Source : Image Source-Instagram@tanyamittaloffici
    वो मुझे अपनी टीम कहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे मुंबई तक नहीं बुलाया। सारा सोर्सिंग का काम वो मुझसे ही करवा रहे हैं। एक टीम सदस्य ने तो मुझसे यह भी कह दिया, अगर आज साड़ी नहीं आई तो भुगतान नहीं होगा। ये कैसा व्यवहार है? कल उन्हें दोपहर 1:30 बजे सिद्धि विनायक जाना था, और सुबह 11 बजे मुझे फोन आया कि उन्हें एक ड्रेस चाहिए। फिर भी मैंने एक घंटे के भीतर सब कुछ व्यवस्थित कर दिया। कुली का भुगतान भी मैंने ही किया। कम से कम स्टाइलिस्ट, टेलर और डिजाइनर का तो सम्मान करो। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
  • बिग बॉस में एक हफ्ते की पेमेंट 50 हजार है। मैंने जितने भी आउटफिट भेजे, सब महंगे थे-  कल का लहंगा ही 58 हजार का था। फिर भी मैं बहुत कम चार्ज कर रही हूं। जब मैंने कहा कि मैं आज आउटफिट नहीं ला सकती क्योंकि मैं दूसरे शहर में हूं, तो उसने कहा, अगर आज का आउटफिट नहीं आया, तो पेमेंट भी नहीं आएगी। और फिर दस मिनट के अंदर ही उसने एक हफ्ते की 50 हजार की पेमेंट कर दी। पिछले दो वीकेंड वॉर आउटफिट का क्या हुआ? वो मेरा था— उसकी पेमेंट कहां है? ग्रैंड फिनाले के लिए, मैंने उसके भाई का आउटफिट स्टाइल किया था— उसकी पेमेंट कहां है? कल के आउटफिट की पेमेंट का क्या हुआ? वो कहां है? मैंने अपना काम हमेशा समय पर किया है और उसका ये रवैया साफ दिखाता है कि वो कैसी है। तान्या और पूरी टीम को शाबाश। भगवान आप सबको आशीर्वाद दें। धन्यवाद। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
    Image Source : Image Source-Instagram@tanyamittaloffici
    बिग बॉस में एक हफ्ते की पेमेंट 50 हजार है। मैंने जितने भी आउटफिट भेजे, सब महंगे थे- कल का लहंगा ही 58 हजार का था। फिर भी मैं बहुत कम चार्ज कर रही हूं। जब मैंने कहा कि मैं आज आउटफिट नहीं ला सकती क्योंकि मैं दूसरे शहर में हूं, तो उसने कहा, अगर आज का आउटफिट नहीं आया, तो पेमेंट भी नहीं आएगी। और फिर दस मिनट के अंदर ही उसने एक हफ्ते की 50 हजार की पेमेंट कर दी। पिछले दो वीकेंड वॉर आउटफिट का क्या हुआ? वो मेरा था— उसकी पेमेंट कहां है? ग्रैंड फिनाले के लिए, मैंने उसके भाई का आउटफिट स्टाइल किया था— उसकी पेमेंट कहां है? कल के आउटफिट की पेमेंट का क्या हुआ? वो कहां है? मैंने अपना काम हमेशा समय पर किया है और उसका ये रवैया साफ दिखाता है कि वो कैसी है। तान्या और पूरी टीम को शाबाश। भगवान आप सबको आशीर्वाद दें। धन्यवाद। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
  • बता दें कि तान्या मित्तल पहली बार इस तरह के आरोपों का सामना नहीं कर रही हैं। इससे पहले भी एक ग्वालियर की ही इन्फ्लूयेंसर ने एक वीडियो शेयर की थी। ये तब की बात है जब तान्या बिग बॉस-19 के घर आते ही अपनी अमीरी की शेखी बघार रही थीं। इसी दौरान एक इन्फ्लूएंसर ने अपने वीडियो में बताया था कि उनके साथ तान्या मित्तल की टीम ने कैसे धोखाधड़ी की थी। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
    Image Source : Image Source-Instagram@tanyamittaloffici
    बता दें कि तान्या मित्तल पहली बार इस तरह के आरोपों का सामना नहीं कर रही हैं। इससे पहले भी एक ग्वालियर की ही इन्फ्लूयेंसर ने एक वीडियो शेयर की थी। ये तब की बात है जब तान्या बिग बॉस-19 के घर आते ही अपनी अमीरी की शेखी बघार रही थीं। इसी दौरान एक इन्फ्लूएंसर ने अपने वीडियो में बताया था कि उनके साथ तान्या मित्तल की टीम ने कैसे धोखाधड़ी की थी। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
  • इन्फ्लूएंसर ने कहा था कि प्रमोशन के बाद उनकी टीम ने पैसे नहीं दिए थे। बल्कि बाद में उन्होंने कहा था कि आप कुछ स्टोर से खरीद लीजिए और प्रमोशन के बदले कुछ डिस्काउंट करा देंगे। इन्फ्लूएंसर ने इसे गलत प्रेक्टिस और धोखाधड़ी बताया था। तान्या अपनी नकलीपन और बनावटी बातों को लेकर सलमान खान से भी डांट खा चुकी हैं। इतान ही नहीं नेशनल टेलीविजन पर उनके झूठ को लेकर उन्हें काफी मलालत भी झेलनी पड़ी है। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)
    Image Source : Image Source-Instagram@tanyamittaloffici
    इन्फ्लूएंसर ने कहा था कि प्रमोशन के बाद उनकी टीम ने पैसे नहीं दिए थे। बल्कि बाद में उन्होंने कहा था कि आप कुछ स्टोर से खरीद लीजिए और प्रमोशन के बदले कुछ डिस्काउंट करा देंगे। इन्फ्लूएंसर ने इसे गलत प्रेक्टिस और धोखाधड़ी बताया था। तान्या अपनी नकलीपन और बनावटी बातों को लेकर सलमान खान से भी डांट खा चुकी हैं। इतान ही नहीं नेशनल टेलीविजन पर उनके झूठ को लेकर उन्हें काफी मलालत भी झेलनी पड़ी है। (Image Source-Instagram@tanyamittalofficial)