Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. World Cancer Day: मौत को छूकर टक से वापस आए ये स्टार, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को दी मात

World Cancer Day: मौत को छूकर टक से वापस आए ये स्टार, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को दी मात

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: February 04, 2025 8:06 IST
  • आज, 4 फरवरी, 2025 को विश्व कैंसर दिवस 2025 है। ये दिन कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस महत्वपूर्ण दिन पर आपको, सोनाली बेंद्रे से लेकर संजय दत्त तक ऐसे कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस घातक बीमारी को मात दी है।
    Image Source : Instagram
    आज, 4 फरवरी, 2025 को विश्व कैंसर दिवस 2025 है। ये दिन कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस महत्वपूर्ण दिन पर आपको, सोनाली बेंद्रे से लेकर संजय दत्त तक ऐसे कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस घातक बीमारी को मात दी है।
  • सोनाली बेंद्रे को 2018 में स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- “मैं इस लड़ाई को आगे बढ़ा रही हूं, यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है।” 'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट कराया और कुछ साल बाद वह कैंसर मुक्त हो गईं।
    Image Source : Instagram
    सोनाली बेंद्रे को 2018 में स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- “मैं इस लड़ाई को आगे बढ़ा रही हूं, यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है।” 'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट कराया और कुछ साल बाद वह कैंसर मुक्त हो गईं।
  • अगस्त 2020 में संजय दत्त को लेकर भी एक चौंकाने वाली खबर आई थी। अभिनेता को लेकर खुलासा हुआ कि वह स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की और बताया कि उन्होंने इस जानलेवा डिजीज को मात दे दी है।
    Image Source : Instagram
    अगस्त 2020 में संजय दत्त को लेकर भी एक चौंकाने वाली खबर आई थी। अभिनेता को लेकर खुलासा हुआ कि वह स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की और बताया कि उन्होंने इस जानलेवा डिजीज को मात दे दी है।
  • परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने 2022 में अनुपम खेर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक भावनात्मक वीडियो में इस खबर का खुलासा किया था।
    Image Source : Instagram
    परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने 2022 में अनुपम खेर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक भावनात्मक वीडियो में इस खबर का खुलासा किया था।
  • फिल्म निर्माता राकेश रोशन भी कैंसर की चपेट में रह चुके हैं। उन्हें गले का कैंसर हुआ था। 2019 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, उनके बेटे ऋतिक रोशन ने अपने पिता की हालत के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि- 'वह शायद सबसे मजबूत आदमी हैं जिन्हें मैं जानता हूं। कुछ सप्ताह पहले गले के शुरुआती चरण के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का डायग्नॉस हुआ, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस जानलेवा बीमारी से लड़े।'
    Image Source : Instagram
    फिल्म निर्माता राकेश रोशन भी कैंसर की चपेट में रह चुके हैं। उन्हें गले का कैंसर हुआ था। 2019 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, उनके बेटे ऋतिक रोशन ने अपने पिता की हालत के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि- 'वह शायद सबसे मजबूत आदमी हैं जिन्हें मैं जानता हूं। कुछ सप्ताह पहले गले के शुरुआती चरण के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का डायग्नॉस हुआ, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस जानलेवा बीमारी से लड़े।'
  • आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने 2018 में घोषणा की थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इलाज के बाद वह कैंसर मुक्त हो गईं। पिछले साल ताहिरा ने निर्देशन में डेब्यू किया था।
    Image Source : Instagram
    आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने 2018 में घोषणा की थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इलाज के बाद वह कैंसर मुक्त हो गईं। पिछले साल ताहिरा ने निर्देशन में डेब्यू किया था।
  • मनीषा कोइराला भी उन बॉलीवुड कलाकारों में से हैं, जिन्होंने कैंसर को मात दी है। 2012 में उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला और कुछ समय बाद वह ठीक हो गईं। मनीषा इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं।
    Image Source : Instagram
    मनीषा कोइराला भी उन बॉलीवुड कलाकारों में से हैं, जिन्होंने कैंसर को मात दी है। 2012 में उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला और कुछ समय बाद वह ठीक हो गईं। मनीषा इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं।
  • 2021 में, अनुपम खेर ने खुलासा किया कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस इस जानलेवा बीमारी का इलाज के दौरान भी लगातार काम करती रहीं और अब कैंसर को मात दे चुकी हैं।
    Image Source : Instagram
    2021 में, अनुपम खेर ने खुलासा किया कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस इस जानलेवा बीमारी का इलाज के दौरान भी लगातार काम करती रहीं और अब कैंसर को मात दे चुकी हैं।