लू से बचने के लिए रोज खाएं ये एक चीज, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
लू से बचने के लिए रोज खाएं ये एक चीज, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Written By: Vanshika Saxena Published on: May 03, 2025 11:36 IST
Image Source : Freepik
मई-जून में गर्मी के भयंकर प्रकोप से बचने के लिए आपको अपने डाइट प्लान पर ध्यान देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप रोजाना जितने ज्यादा हाइड्रेटिंग फूड आइटम्स का सेवन करेंगे, आपको लू लगने का खतरा उतना ही कम होगा।
Image Source : Freepik
हेल्थ एक्सपर्ट्स गर्मियों के मौसम में अक्सर खीरा खाने की सलाह देते हैं। आपको बाहर धूप में निकलने से थोड़ी देर पहले खीरा खा लेना चाहिए। पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर खीरा आपको हीट स्ट्रोक की समस्या से बचाने में कारगर साबित हो सकता है।
Image Source : Freepik
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खीरे में लगभग 95 प्रतिशत पानी होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पोषक तत्वों से भरपूर खीरा खाने से न केवल आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी बल्कि आप गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या का शिकार बनने से भी बच जाएंगे।
Image Source : Freepik
गर्मियों में अक्सर पेट खराब हो जाता है। अगर आप अपने डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारना चाहते हैं, तो आपको अपने डेली डाइट प्लान में खीरे को शामिल कर लेना चाहिए। खीरा आपकी गट हेल्थ को इम्प्रूव कर पेट से जुड़ी समस्याओं को पैदा होने से रोकने में कारगर साबित हो सकता है।
Image Source : Freepik
आप खीरे को काले नमक के साथ खा सकते हैं। इसके अलावा आप खीरे के रायते को अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।