Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. ना कम, ना अधूरा...पहलगाम अटैक का बदला पूरा, 25 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त, तस्वीरें आईं सामने

ना कम, ना अधूरा...पहलगाम अटैक का बदला पूरा, 25 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त, तस्वीरें आईं सामने

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1 Updated on: May 08, 2025 6:32 IST
  • जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत अंजाम दिया गया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए।
    Image Source : IndiaTv
    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत अंजाम दिया गया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए।
  • इस 25 मिनट के हमले में भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। ये वही आतंकी ठिकाने हैं, जहां से बार-बार भारत पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।
    Image Source : IndiaTv
    इस 25 मिनट के हमले में भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। ये वही आतंकी ठिकाने हैं, जहां से बार-बार भारत पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।
  • PoK में मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर को सबसे पहले निशान बनाया गया। इसके अलावा मुजफ्फराबाद स्थित सैयदना बिलाल कैंप, कोटली का लश्कर का गुरपुर कैंप, भिंबर का बरनाला कैंप और कोटली का अब्बास कैंप को तबाह कर दिया गया।
    Image Source : IndiaTv
    PoK में मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर को सबसे पहले निशान बनाया गया। इसके अलावा मुजफ्फराबाद स्थित सैयदना बिलाल कैंप, कोटली का लश्कर का गुरपुर कैंप, भिंबर का बरनाला कैंप और कोटली का अब्बास कैंप को तबाह कर दिया गया।
  • पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों में सियालकोट का सरजल कैंप, सियालकोट का हिजबुल महमूना जोया कैंप, मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप और बहावलपुर का मस्जिद सुभान अल्लाह, जो जैश का हेडक्वार्टर था, को तबाह कर दिया गया।
    Image Source : IndiaTv
    पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों में सियालकोट का सरजल कैंप, सियालकोट का हिजबुल महमूना जोया कैंप, मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप और बहावलपुर का मस्जिद सुभान अल्लाह, जो जैश का हेडक्वार्टर था, को तबाह कर दिया गया।
  • हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। जैश और लश्कर के हेडक्वार्टर मिट्टी में मिला दिए गए।
    Image Source : IndiaTv
    हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। जैश और लश्कर के हेडक्वार्टर मिट्टी में मिला दिए गए।
  • जैश-ए-मोहम्मद के 4 ठिकाने- मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर), सरजल (तेहरा कलां), मरकज अब्बास (कोटली) और सईदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद) तबाह कर दिए गए।
    Image Source : IndiaTv
    जैश-ए-मोहम्मद के 4 ठिकाने- मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर), सरजल (तेहरा कलां), मरकज अब्बास (कोटली) और सईदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद) तबाह कर दिए गए।
  • लश्कर-ए-तैयबा के 3 अड्डे- मरकज तैयबा (मुरीदके), मरकज अहले हदीस (बरनाला, भिंबर), और शावई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद) तबाह कर दिए गए।
    Image Source : IndiaTv
    लश्कर-ए-तैयबा के 3 अड्डे- मरकज तैयबा (मुरीदके), मरकज अहले हदीस (बरनाला, भिंबर), और शावई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद) तबाह कर दिए गए।
  • हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने जमींदोज- महमूना जोया (सियालकोट) और मस्कर राहिल शाहिद (कोटली)
    Image Source : IndiaTv
    हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने जमींदोज- महमूना जोया (सियालकोट) और मस्कर राहिल शाहिद (कोटली)
  • पाकिस्तान की ISPR यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने माना कि पाकिस्तान पर भारत की 24 मिसाइलें गिरी हैं।
    Image Source : IndiaTv
    पाकिस्तान की ISPR यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने माना कि पाकिस्तान पर भारत की 24 मिसाइलें गिरी हैं।