Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ODI की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने ठोके 30 से ज्यादा

ODI की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने ठोके 30 से ज्यादा

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: January 22, 2025 17:55 IST
  • क्रिकेट में चौके और छक्के काफी ज्यादा अहम होते हैं, क्योंकि इससे एक ही बॉल पर कई सारे रन मिल जाते हैं। इसलिए खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, वे बाउंड्री के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके किस बल्लेबाज ने लगाए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं।
    Image Source : getty
    क्रिकेट में चौके और छक्के काफी ज्यादा अहम होते हैं, क्योंकि इससे एक ही बॉल पर कई सारे रन मिल जाते हैं। इसलिए खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, वे बाउंड्री के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके किस बल्लेबाज ने लगाए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं।
  • वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने साल 2014 में जब श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डेंस में 264 रनों की पारी खेली थी, तब उन्होंने मैच में 33 चौके लगाए थे। तब से लेकर अब तक 10 साल का वक्त गुजर गया है, लेकिन इसे तोड़ना तो दूर कोई भी बल्लेबाज इसके करीब भी नहीं पहुंचा है। एक​ पारी में 30 से ज्यादा चौके लगाने वाले वे दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं।
    Image Source : getty
    वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने साल 2014 में जब श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डेंस में 264 रनों की पारी खेली थी, तब उन्होंने मैच में 33 चौके लगाए थे। तब से लेकर अब तक 10 साल का वक्त गुजर गया है, लेकिन इसे तोड़ना तो दूर कोई भी बल्लेबाज इसके करीब भी नहीं पहुंचा है। एक​ पारी में 30 से ज्यादा चौके लगाने वाले वे दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं।
  • वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने साल 2011 में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे, जब उन्होंने 25 चौके लगाने का काम किया था। ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था।
    Image Source : getty
    वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने साल 2011 में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे, जब उन्होंने 25 चौके लगाने का काम किया था। ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था।
  • सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने ये कीर्तिमान साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में बनाया था। उस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन बनाए थे और 25 चौके लगाने में कामयाबी हासिल की थी
    Image Source : getty
    सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने ये कीर्तिमान साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में बनाया था। उस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन बनाए थे और 25 चौके लगाने में कामयाबी हासिल की थी
  • सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 157 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 24 चौके लगाए थे। हालांकि उनके बैट से केवल एक ही छक्का आया था। श्रीलंका की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं। उनकी बराबरी अभी तक कोई भी श्रीलंका का बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
    Image Source : getty
    सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 157 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 24 चौके लगाए थे। हालांकि उनके बैट से केवल एक ही छक्का आया था। श्रीलंका की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं। उनकी बराबरी अभी तक कोई भी श्रीलंका का बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
  • न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने भी साल 2015 में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके आए थे। सनथ जयसूर्या और मार्टिन गप्टिल के अलावा वनडे की एक पारी में 24 चौके लगाने वाले अन्य बल्लेबाज डेविड वार्नर, फखर जमां और ईशान किशन भी हैं।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने भी साल 2015 में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके आए थे। सनथ जयसूर्या और मार्टिन गप्टिल के अलावा वनडे की एक पारी में 24 चौके लगाने वाले अन्य बल्लेबाज डेविड वार्नर, फखर जमां और ईशान किशन भी हैं।