वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम लगातार अपने मुकाबले खेल रही है और प्रदर्शन भी ठीकठाक कर रही है। वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। इससे पहले जान लीजिए कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं।
Image Source : getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त ऋषभ पंत हैं। उन्होंने 38 टेस्ट मैच खेलकर 2731 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद पंत अब वेस्टइंडीज सीरीज मिस कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
Image Source : getty
रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 40 मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2716 रन बनाए हैं। हालांकि अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर रोहित अपना टेस्ट खेलना भी जारी रखते तो हो सकता है कि वे तीन हजार रन का आंकड़ा भी पार कर जाते। हो सकता है कि अभी वे जिस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, वहां जल्द ही तीसरे पर चले जाएं।
Image Source : getty
शुभमन गिल बहुत तेजी के साथ रोहित शर्मा को पीछे करने में लगे हुए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 38 मैच खेलकर शुभमन गिलज ने 2697 रन बनाए हैं। शुभमन गिल हो सकता है कि दिल्ली टेस्ट में ही रोहित को पीछे कर दें। गिल पहले ही रोहित शर्मा से टेस्ट और वनडे की कप्तानी ले चुके हैं। अब इस मामले में भी पीछे करने के काफी करीब हैं।
Image Source : getty
विराट कोहली की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर चार पर आते हैं। कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 46 मैच खेलकर 2617 रन बनाने का काम किया है। रोहित शर्मा की तरह कोहली ने भी अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। कोहली भी अब केवल वनडे क्रिकेट पर ही सारा फोकस कर रहे हैं।
Image Source : getty
रवींद्र जडेजा का नाम पांचवें नंबर पर आता है। रवींद्र जडेजा ने अब तक 45 मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेलकर 2505 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वे गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम योगदान देते हैं।