Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. SRH vs RR : तेवतिया-रियान बने राजस्थान की जीत के हीरो, हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात

SRH vs RR : तेवतिया-रियान बने राजस्थान की जीत के हीरो, हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 11, 2020 20:20 IST
  • आईपीएल 2020 के 26वें मुकाबले में राजस्तान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी।
    Image Source : IPLT20.com

    आईपीएल 2020 के 26वें मुकाबले में राजस्तान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी।

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेयरस्टो 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
    Image Source : IPLT20.com

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेयरस्टो 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।

  • इसके बाद वॉर्नर (48) ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।
    Image Source : IPLT20.com

    इसके बाद वॉर्नर (48) ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।

  • अंत में प्रियम गर्ग के 8 गेंदों में 15 रन और विलियमसन के 12 गेंदों पर 22* रन के दम पर हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 158 का स्कोर बना सका।
    Image Source : IPLT20.com

    अंत में प्रियम गर्ग के 8 गेंदों में 15 रन और विलियमसन के 12 गेंदों पर 22* रन के दम पर हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 158 का स्कोर बना सका।

  • राजस्थान ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बटलर के साथ स्टोक्स को उतारा, लेकिन वह 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे।
    Image Source : IPLT20.com

    राजस्थान ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बटलर के साथ स्टोक्स को उतारा, लेकिन वह 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे।

  • हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक-एक कर राजस्थान के 5 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। 78 रन राजस्थान 5 विकेट गिरा चुका था।
    Image Source : IPLT20.com

    हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक-एक कर राजस्थान के 5 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। 78 रन राजस्थान 5 विकेट गिरा चुका था।

  • इसके बाद राहुल तेवतिया (45) और रियान पराग (42*) ने 6ठें विकेट के लिए 85 रन की नाबाद साझेदारी कर राजस्थान को हारा हुआ मैच जीता दिया।
    Image Source : IPLT20.com

    इसके बाद राहुल तेवतिया (45) और रियान पराग (42*) ने 6ठें विकेट के लिए 85 रन की नाबाद साझेदारी कर राजस्थान को हारा हुआ मैच जीता दिया।

  • मैच जिताऊ छक्का लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग बीच मैदान पर नाचते हुए भी दिखे।
    Image Source : pti

    मैच जिताऊ छक्का लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग बीच मैदान पर नाचते हुए भी दिखे।