Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. OpenAI करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे 10 करोड़ AI प्रोडक्ट्स, Apple के डिजाइन के साथ हुई साझेदारी

OpenAI करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे 10 करोड़ AI प्रोडक्ट्स, Apple के डिजाइन के साथ हुई साझेदारी

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari Published : May 25, 2025 01:04 pm IST, Updated : May 25, 2025 01:04 pm IST
  • ओपनएआई आर्टफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। कंपनी ने जब से चैटजीपीटी को लॉन्च किया है तब से कंपनी जमकर सुर्खियों में बनी हुई है। अब तक कंपनी अपने एआई टूल को लेकर चर्चा में भी लेकिन, अब  OpenAI इसे बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है। OenAI जल्द ही अपने यूजर्स के लिए AI डिवाइस पेश करेगा। कंपनी ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है।
    Image Source : फाइल फोटो
    ओपनएआई आर्टफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। कंपनी ने जब से चैटजीपीटी को लॉन्च किया है तब से कंपनी जमकर सुर्खियों में बनी हुई है। अब तक कंपनी अपने एआई टूल को लेकर चर्चा में भी लेकिन, अब OpenAI इसे बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है। OenAI जल्द ही अपने यूजर्स के लिए AI डिवाइस पेश करेगा। कंपनी ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है।
  • OpenAI इस समय एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जो कि हार्डवेयर प्रोजेक्ट है। CEO सैम ऑल्टमैन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वे कंपनी के नए प्रोजेक्ट पर दिग्गज कंपनी Apple के डिजाइनर के साथ काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
    Image Source : फाइल फोटो
    OpenAI इस समय एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जो कि हार्डवेयर प्रोजेक्ट है। CEO सैम ऑल्टमैन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वे कंपनी के नए प्रोजेक्ट पर दिग्गज कंपनी Apple के डिजाइनर के साथ काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
  • सैम ऑल्टमैन की प्लानिंग बड़ी है। वह एक ऐसा डिवाइस पेश करने की तैयारी में जुटे हैं जो कि साइज में कॉम्पैक्ट हो और साथ ही डेली रूटीन लाइफ में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। जानकारी के मुताबिक OpenAI करीब 10 करोड़ एआई यूनिट्स तैयार करने की योजना में है।
    Image Source : फाइल फोटो
    सैम ऑल्टमैन की प्लानिंग बड़ी है। वह एक ऐसा डिवाइस पेश करने की तैयारी में जुटे हैं जो कि साइज में कॉम्पैक्ट हो और साथ ही डेली रूटीन लाइफ में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। जानकारी के मुताबिक OpenAI करीब 10 करोड़ एआई यूनिट्स तैयार करने की योजना में है।
  • जानकारी के मुताबिक सैम ऑल्टमैन ने एक मीटिंग के दौरान कंपनियों के कर्मचारियों को एक बड़ा संदेश दिया है। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि मौजूदा प्रोजेक्ट हमारे द्वारा किया गया है अब तक का सबसे बड़ा काम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई ऐपल के डिजाइनर Jony Ive की स्टार्टअप कंपनी को करीब 555.94 अरब रुपये में खरीदेगी।
    Image Source : फाइल फोटो
    जानकारी के मुताबिक सैम ऑल्टमैन ने एक मीटिंग के दौरान कंपनियों के कर्मचारियों को एक बड़ा संदेश दिया है। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि मौजूदा प्रोजेक्ट हमारे द्वारा किया गया है अब तक का सबसे बड़ा काम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई ऐपल के डिजाइनर Jony Ive की स्टार्टअप कंपनी को करीब 555.94 अरब रुपये में खरीदेगी।
  • सैम ऑल्टमैन के मुताबिक उनका नया प्रोजेक्ट से ओपनएआई की वैल्यू में भी भारी बढ़ोतरी होगी। इस पॉर्टनरशिप को लेकर Jony Ive ने कहा कि सैम ऑल्टमैन के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस स्टीव जॉब्स के साथ काम करने जैसा ही एक्सपीरियंस है।
    Image Source : फाइल फोटो
    सैम ऑल्टमैन के मुताबिक उनका नया प्रोजेक्ट से ओपनएआई की वैल्यू में भी भारी बढ़ोतरी होगी। इस पॉर्टनरशिप को लेकर Jony Ive ने कहा कि सैम ऑल्टमैन के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस स्टीव जॉब्स के साथ काम करने जैसा ही एक्सपीरियंस है।
  • लीक्स की मानें को OpenAI जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है उसमें AI असिस्टेंट डिवाइस लॉन्च किया जा सकता है। इस एआई डिवाइस में कई सारे एआई फीचर्स होंगे। यह साइज में काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट होगा और साथ ही यह इतना ज्यादा स्मार्ट होगा कि यह यूजर के आस-पास के माहौल को भी महसूस कर सकेगा।
    Image Source : फाइल फोटो
    लीक्स की मानें को OpenAI जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है उसमें AI असिस्टेंट डिवाइस लॉन्च किया जा सकता है। इस एआई डिवाइस में कई सारे एआई फीचर्स होंगे। यह साइज में काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट होगा और साथ ही यह इतना ज्यादा स्मार्ट होगा कि यह यूजर के आस-पास के माहौल को भी महसूस कर सकेगा।
  • सैम ऑल्टमैन और जानी ईव दोनों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि आने वाला एआई डिवाइस स्मार्टफोन या फिर कोई वियरेबल डिवाइस नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह से एक अलग डिवाइस होगा। लीक्स की मानें तो सैम ऑल्टमैन अपने प्रोजेक्ट में कई सारे डिवाइसेस को लॉन्च कर सकते हैं।
    Image Source : फाइल फोटो
    सैम ऑल्टमैन और जानी ईव दोनों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि आने वाला एआई डिवाइस स्मार्टफोन या फिर कोई वियरेबल डिवाइस नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह से एक अलग डिवाइस होगा। लीक्स की मानें तो सैम ऑल्टमैन अपने प्रोजेक्ट में कई सारे डिवाइसेस को लॉन्च कर सकते हैं।