Friday, May 17, 2024
Advertisement

Pakistani Fishermen Arrested: गुजरात के कच्छ में दो पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार, यासीन शेख और मोहम्मद शेख के रूप में हुई पहचान

Pakistani Fishermen Arrested: बीएसएफ ने बताया कि मछुआरों की पहचान यासीन शेख (35) और मोहम्मद शेख (25) के रूप में की गयी है। दोनों पाकिस्तान के सुजावल प्रांत में जीरो प्वाइंट के समीप एक गांव के रहने वाले हैं।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: October 11, 2022 13:47 IST
Representative image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • गुजरात के कच्छ में दो पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार
  • यासीन शेख और मोहम्मद शेख के रूप में हुई पहचान

Pakistani Fishermen Arrested: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में कच्छ जिले के तट पर भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक क्रीक इलाके से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। बीएसएफ ने मंगलवार को बताया कि जिले के नालिया में वायु सेना स्टेशन ने सोमवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर मानवरहित वायु यान का इस्तेमाल कर हरामी नाला के एक क्षेत्र में मछुआरों और मछली पकड़ने की छह नौकाएं देखी। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि वायु सेना स्टेशन ने इन नौकाओं की गतिविधियों की जानकारी फौरन बीएसएफ भुज को दी, जिसने इलाके में तुरंत एक विशेष अभियान चलाया। 

यासीन शेख और मोहम्मद शेख है मछुआरों के नाम 

बीएसएफ ने बताया कि भुज बीएसएफ ने 900 वर्ग किलोमीटर तक फैले हरामी नाला इलाके में तत्काल एक विशेष अभियान चलाया। अभी तक बीएसएफ कर्मियों ने दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है तथा अभियान अभी चल रहा है। बीएसएफ ने बताया कि मछुआरों की पहचान यासीन शेख (35) और मोहम्मद शेख (25) के रूप में की गयी है। 

अगस्त में भी एक मछुआरा पकड़ा गया था

दोनों पाकिस्तान के सुजावल प्रांत में जीरो प्वाइंट के समीप एक गांव के रहने वाले हैं। बीएसएफ ने पांच अगस्त को इसी इलाके से एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा था तथा पांच नौकाएं जब्त की थीं। तब BSF के अधिकारियों ने बताया था कि पेट्रोलिंग पार्टी ने शुक्रवार को हरामी नाला के पास पाकिस्तानी नावों को देखा जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और पांचों नावों को पकड़ लिया। साथ ही एक मछुआरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement