Saturday, May 18, 2024
Advertisement

सावधनी हटी, दुर्घटना घटी: दीवाली पर बच्चों को ना करने दें ऐसी लापरवाही, देखिए VIDEO

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक तेज से निकली आग से कैसे बच्चों ने भागकर अपनी जाच बचाई। गटर से आग की लपटें काफी देर तक निकलती रहीं। लोग बहुत देर तक गटर में लगी आग पर पानी डालते रहे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी। 

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Published on: October 28, 2021 17:05 IST
सावधनी हटी, दुर्घटना घटी: दीवाली पर बच्चों को ना करने दें ऐसी लापरवाही, देखिए VIDEO- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@NIRNAYKAPOOR सावधनी हटी, दुर्घटना घटी: दीवाली पर बच्चों को ना करने दें ऐसी लापरवाही, देखिए VIDEO

सूरत: सूरत के योगी चौक इलाके की तुलसी दर्शन सोसायटी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां कुछ बच्चों ने गटर के ऊपर रखकर पटाखे फोड़ रहे थे कि तभी अचानक से पटाखे में आग लगाने के दौरान गटर से निकल रही गैस न आग पकड़ ली। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक तेज से निकली आग से कैसे बच्चों ने भागकर अपनी जाच बचाई। गटर से आग की लपटें काफी देर तक निकलती रहीं। लोग बहुत देर तक गटर में लगी आग पर पानी डालते रहे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी। 

दीपावली की छुट्टियों के बाद सूरत लौटने वालों के लिये आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य 

गुजरात के सूरत शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को रोकने के प्रयास के तहत, दीपावली की छुट्टियों के बाद शहर लौटते समय लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सभी के लिए जांच अनिवार्य है, भले ही उन्होंने कोविड ​​​​-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हों।

सूरत नगर निगम (एसएमसी) के अनुसार, दीपावली की छुट्टियों के बाद शहर लौटने वाले स्थानीय लोगों को अनिवार्य रूप से अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी। यह 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिये। एसएमसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप उमरीगर ने कहा, ''हम लोगों से छुट्टियों पर जाने से पहले कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने की भी अपील करते हैं। जिन लोगों ने हाल ही में कोविड-19 जांच कराई है, उन्हें छूट दी जाएगी।''

उन्होंने कहा कि एसएमसी शहर लौटने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट की जांच के लिए हवाई अड्डे, बस स्टैंड और सड़क प्रवेश बिंदुओं पर टीमों को तैनात करेगी। अधिकारी ने कहा कि नागरिक निकाय उन लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण की सुविधा भी प्रदान करेगा जो पहले जांच नहीं करा पाए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement