Monday, April 29, 2024
Advertisement

होली समारोह के दौरान तेलंगाना में 10 लोगों की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना में होली समारोह से संबंधित हादसे में राज्यभर में रविवार को डूबने की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए हैं। सभी

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 13, 2017 6:36 IST
10 people die in telangana during Holi festival- India TV Hindi
10 people die in telangana during Holi festival

हैदराबाद: तेलंगाना में होली समारोह से संबंधित हादसे में राज्यभर में रविवार को डूबने की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए हैं। सभी पीड़ित बच्चे और युवा हैं और वे परिवार व मित्रों के साथ होली खेलने के बाद स्नान के लिए जलाशयों में गए थे।

महबूबनगर जिले में दो विद्यार्थी उस समय डूब गए, जब वे अय्यागरीपल्ली गांव में होली खेलने के बाद एक टांके में स्नान कर रहे थे। मृतकों की पहचान चरन (9) और वीरेंद्र (8) के रूप में हुई है। दो युवक जनगांव जिले में बोम्माकुरु गांव में एक जलाशय में डूब गए। सिद्दीपेट जिले में एक झील में दो लड़के डूब गए और विद्यार्थी खम्मम जिले के भद्राचलम के पास गोदावरी नदी में डूब गए। इसी तरह की घटनाओं में नलगोंडा जिले में दो युवकों की मौत हो गई।

एक विद्यार्थी जगतियाल जिले में एसआरएसपी नहर में स्नान के लिए गया हुआ था और लापता हो गया। एक अन्य युवक संगारेड्डी जिले में एक झील में लापता हो गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement