Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Live: देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहिए India TV के साथ

आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 01, 2021 22:53 IST

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।

पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।

पढ़ें- कुंभ मेले में बिना पंजीकरण नहीं मिलेगी एंट्री, जारी होगा ई-पास

आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

1 March Breaking News

Auto Refresh
Refresh
  • 10:52 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 6,397 नए मामले सामने आए। 5,754 लोग डिस्चार्ज हुए और पिछले 24 घंटों में 30 लोगों की मृत्यु हुई।

    • कुल मामले : 21,61,467
    • कुल डिस्चार्ज : 20,30,458
    • कुल मृत्यु : 52,184
    • सक्रिय मामले: 77,618
  • 10:52 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भाजपा इतनी बड़ी पार्टी है। सारे केंद्रीय मंत्री लेकर भाजपा बंगाल में बारात लेकर आई है। इनका दूल्हा कौन है? एक भी भाजपा के नेता का नाम बता दीजिए जो सरकार चलाने में ममता बनर्जी से ज्यादा अनुभवी हो। जिस नेता को विधानसभा का अनुभव ही ना हो आप उसे सत्ता सौपेंगे?: तेजस्वी यादव, RJD

  • 10:51 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 349 नए मामले सामने आए। 324 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु हुई। 

    • कुल मामले - 9,51,600
    • कुल डिस्चार्ज - 9,33,421
    • कुल मृत्यु - 12,336
    • सक्रिय मामले - 5,824
  • 10:50 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अब तक पूरे देश भर में 1,47,28,569 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं। आज के दिन 4,27,072 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 11:30 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    1 साल में 1.8 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए: पीएम मोदी

    बीते वर्षों में किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा हमने छोटे से छोटे किसानों तक पशुपालक से मछुआरों तक उसका दायरा बढ़ाया है, एक साल में 1.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए हैं। क्रेडिट का प्रवाधान भी 6-7 पहले की तुलना में दोगुने से ज्यादा किया गया है। ये क्रेडिट किसानों तक समय से पहुंचे यह बहुत जरूरी है: पीएम मोदी

  • 11:26 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत: पीएम मोदी

    हमें अब किसानों को ऐसे विकल्प देने हैं जिसमें वे गेहूं चावल उगाने तक ही सीमित न रहें बल्कि ऐसी अनेक फसलें हैं जिनको आजमाया जा सकता है। मिलेट के नए मार्केट को टैप करने का भी सुझाव दूंगा, मोटे अनाज के लिए भारत की एक बहुत बड़ी जमीन बहुत उपयोगी है और ये कम पानी में भी बेहतरीन उपज देते हैं, मिलेट्स की डिमांड पहले ही दुनिया में बहुत अधिक थी और अब कोरोना के बाद ये इम्युनिटी बूस्टर के रूप में बहुत पापुलर हो चुका है। इस तरफ किसानों को प्रोत्साहित करना भी फूड इंडस्ट्री के साथियों की बड़ी जिम्मेदारी है: पीएम मोदी

  • 11:25 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    छोटे किसानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ दिलाने की जरूरत: पीएम मोदी

    फूड प्रोसेसिंग के साथ हमें इस बात पर भी फोकस करना है कि छोटे से छोटे किसान को भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ कैसे मिल सके। छोटे किसान ट्रैक्टर या पराली की मशीने अफोर्ड नहीं कर सकते। क्या इसके लिए सस्ता और प्रभावी विकल्प दिया नहीं जा सकता। आज जब हवाई जहाज किराए पर दिए जा सकते हैं तो किसानों के लिए भी ऐसी व्यवस्था खड़ी की जा सकती है। किसान की उपज को मंडी तक पहुंचाने के लिए ट्रक एग्रीगेटर का इस्तेमाल कोरोना काल में किया गया जो अच्छा था। इसपर और काम करने की आवश्यकता है। 

  • 11:19 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    किसान रेल से किसानों को मिल रहा है लाभ: पीएम मोदी

    साथियों ऑपरेशन ग्रिल्स योजना के तहत किसान रेल के लिए सभी  फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है और किसान रेल भी देश के कोल्ड स्टोरेज नेटवर्क का सशक्त माध्यम बनी है, 6 महीने में पौने तीनसौ किसान रेल चलाई जा चुकी है और इनके जरिए करीब 1 लाख टन फल सब्जियां ट्रांस्पोर्ट की जा चुकी है: पीएम मोदी

  • 11:17 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    गांव के पास ही हमें एग्रो इंडस्ट्री कलस्टर की संख्या बढ़ानी होगी: पीएम मोदी

    आज यह समय की मांग है कि देश के किसान की उपज को बाजार में ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले, सिर्फ कच्चे माल या उपज तक किसानों को सीमित रखने का नुकसान देश देख रहा है। हमें देश के एग्रीकल्चर सेक्टर का प्रोसेस फूड के वैश्विक मार्केट में विस्तार करना ही होगा। गांव के पास ही हमें एग्रो इंडस्ट्री कलस्टर की संख्या बढ़ानी होगी ताकि गांव के लोगों को गांव में ही खेती से जुड़े रोजगार मिल सके: पीएम मोदी

  • 11:17 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    प्रोसेसिंग की वजह से डेयरी सेक्टर को मिला फायदा: पीएम मोदी

    अगर हम अपने डेयरी सेक्टर को ही देखें तो आज वह इतना मजबूत इसलिए है क्योंकि इतने दशकों में उसने प्रोसेसिंग का विस्तार किया है। हमें एग्रीकल्चर के हर क्षेत्र में प्रोसेसिंग पर सबसे ज्यादा फोकस करना है। प्रोसेसिंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी है कि किसानों को अपने गांव के पास ही स्टोरेज की आधुनिक सुविधा मिले। खेत से प्रोसेसिंग यूनिट तक की व्यवस्था सुधारनी होगी: पीएम मोदी

  • 11:16 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति की आवश्यकता: पीएम मोदी

    लगातार बढ़ते कृषि उत्पादन के बीच 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फिर फूड प्रोसेसिंग क्रांति और वेल्यू एडिशन की आवश्यकता है। देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर यह काम 2-3 दशक पहले ही कर लिया गया होता। अब जो समय बीत गया है उसकी भरपायी तो करनी है साथ में आने वाले दिनों के लिए भी अपनी तैयारी को बढ़ाना है: पीएम मोदी

  • 11:12 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    छोटे किसानों का सशक्तिकरण जरूरी: पीएम मोदी

    मैने संसद में कहा था कि कैसे देश के छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए, छोटे किसानों की संख्या 12 करोड़ के करीब है और इनका सशक्तिकरण ही भारती कृषि को अनेक  परेशानियों से मुक्ति दिलाने में मदद करेगा और साथ में ग्रामीण इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स भी बनेगा: पीएम मोदी

  • 11:08 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    किसानों के लिए सरकार ने कई कदम उठाए, छोटे किसानों का आर्थिक तौर पर मजबूत होना जरूरी: पीएम मोदी

  • 10:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    चित्रकूट- नाबालिग छात्र पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप

    चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्र के सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया। पुलिस सूत्रों ने मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने शनिवार को सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म किया। परिजनों ने घटना की प्राथमिकी रविवार को दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गांव से पकड़ लिया गया।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में चारा लेने गई एक लड़की की रविवार को कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई, जिसके बाद इस घटना के नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने सोमवार को बताया कि अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की एक लड़की रविवार शाम खेत से चारा लेने गई थी। वह जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। उसका शव रात में खेत में मिला। अधिकारी ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लगता था कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है। 

  • 10:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सूरत में कपड़ा मिल में लगी आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल

    गुजरात के सूरत शहर में कपड़े की एक मिल में आग लगने की घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गये। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी क्षेत्र के संभागीय अधिकारी (अग्निशमन) राजू गायकवाड ने बताया कि सूरत के पंडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रेरणा मिल की तीसरे मंजिल पर स्थित एक कारखाने में आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी थी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया और देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। 

  • 7:47 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एमसीडी उपचुनाव: कोविड-19 के किसी मरीज ने मतदान नहीं किया

    दिल्ली में रविवार को हुए नगर निगम उपचुनाव के दौरान कोविड-19 के किसी भी मरीज ने मतदान नहीं किया। हालांकि दो वार्डों में कोविड-19 के 12 मरीजों की पहचान की गयी थी लेकिन उनमें से किसी ने भी मतदान नहीं किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

  • 7:46 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,423 है जिसमें 20 सक्रिय मामले, 4,393 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19

  • 7:45 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई

  • 7:45 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई

    कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं! :प्रधानमंत्री 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement