Thursday, May 02, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में Coronavirus के मामले 2.17 लाख के पार पहुंचे, 224 और लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,134 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 07, 2020 22:09 IST
महाराष्ट्र में Coronavirus के...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE महाराष्ट्र में Coronavirus के मामले 2.17 लाख के पार पहुंचे, 224 और लोगों की गई जान

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,134 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस अवधि में 224 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,250 हो गई है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस अवधि में 3,296 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अबतक प्रदेश में 1,18,558 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस समय महाराष्ट्र में कोविड-19 के 89,294 मरीज उपचाराधीन हैं। जिन 224 मरीजों की मौत हुई है उनमें अधिकतम 64 मुम्बई से और 27 मरीज पुणे से थे। विभाग के अनुसार मुम्बई में कोविड-19 के 785 नये मरीज सामने आने से इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 86,509 हो गए जबकि शहर में अबतक 5002 मरीजों की जान चली गई है।

विभाग के मुताबिक ठाणे और कल्याण-डोम्बिवली नगर निगमों में इस दौरान कोविड-19 के 13-13 मरीजों की जान गयी जबकि मीरा भयंदर नगर निगम में 11 मरीज मर गए। पनवेल में नौ मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों में मुम्बई महानगर क्षेत्र से 2,632 मरीज थे जिससे वहां कुल संक्रमित 1,51,770 हो गए और अबतक 6652 की मौत हो चुकी है। औरंगाबाद में और 194 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से वहां कुल मामले 7,134 हो गए। इस जिले में अबतक 327 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

अमरावती में 25 नए मरीज आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 725 हो गए। राज्य में फिलहाल 6,31,985 घरों में पृथकवास में हैं जबकि 45,463 पृथक-वास केंद्र में हैं। अबतक राज्य में 11,61,311 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया है। इस बीच बृहन्मुम्बई महानगरपालिक ने कहा कि मुम्बई में बिना डॉक्टर के कहे लोग निर्धारित निजी प्रयोगशालों में अपना कोविड-19 जांच करा सकते हैं। निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने निजी प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि एवं उनकी क्षमता बढ़ने को ध्यान में रखते हुए बिना मेडिकल परामर्श के जांच कराने की अनुमति देने का निर्णय लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement