Thursday, March 28, 2024
Advertisement

दुनिया में 60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, जानिए 10 सबसे प्रभावित देशों की सूची में भारत की क्या है स्थिति

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 60,30,294 पहुंच चुका है। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी दुनियाभर में बढ़कर 3,66,809 तक जा पहुंचा है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 30, 2020 9:00 IST
Coronavirus worldwide cases, Coronavirus worldwide death toll - India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus worldwide cases death toll latest update news till 29 May 

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोविड-19 के नए मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 60,30,294 पहुंच चुका है। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी दुनियाभर में बढ़कर 3,66,809 तक जा पहुंचा है। हालांकि, 26,59,250 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस दुनियाभर के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है। 

जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में फिलहाल कोरोना वायरस के अब तक 59,11,320 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका है। दुनियाभर के करीब एक तिहाई मामले और करीब एक तिहाई मौतें अमेरिका में ही हुई हैं।

Coronavirus worldwide cases, Coronavirus death toll

Image Source : AP
Coronavirus worldwide cases death toll latest update news till 29 May

अगर कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर 10 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की बात करें तो अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन (यूके), इटली, फ्रांस, जर्मनी, भारत और टर्की हैं। वहीं कोरोना से मौत के मामले में अगर 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो अमेरिका के बाद यूके (ब्रिटेन) में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं जबकि यूके में मरीजों की संख्या रूस, स्पेन और ब्राजील से कम है। इसके बाद इटली, फ्रांस, ब्राजील, स्पेन,  जर्मनी, भारत, टर्की, रूस जैसे देश हैं।

Coronavirus worldwide cases, Coronavirus death toll

Image Source : AP
Coronavirus worldwide cases 

गौरतलब है कि चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस इस सूची में 16वें नंबर पर है। यहां कोरोना संक्रिमित मामलों की संख्या  82,995 है जबकि 4,634 लोग अभी तक कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं।

जानिए दुनिया में कोरोना के कहां कितने केस और कितनी मौतें

देश कोरोना के कुल मामले  कोरोना से मौत
अमेरिका 17,93,530 1,04,542
ब्राजील 4,68,338 27,944
रूस 3,87,623 4,374
स्पेन 2,85,644 27,121
यूके (ब्रिटेन) 2,71,222 38,161
इटली 2,32,248 33,229
फ्रांस 1,86,835 28,714
जर्मनी 1,83,019 8,594
भारत 1,73,491 4,980
टर्की 1,62,120 4,489
सभी आंकड़े 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement