Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Covid-19 India Live News Updates: देश में पिछले 266 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले, एक्टिव मरीज हुए और कम

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई। देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 09, 2021 22:47 IST
good signs for India Coronavirus cases decreasing continuously Covid: देश में पिछले 266 दिन में सबसे- India TV Hindi
Image Source : PTI Covid: देश में पिछले 266 दिन में सबसे कम दैनिक मामले, एक्टिव मरीज हुए और कम 

नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,126 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए। ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई। देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

Latest India News

Covid-19 India Live News Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 1:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पहला कैरेक्टर सरदार शाह अली खान, यह 1993 बम ब्लास्ट का गुनहगार है और उम्रकैद की सजा काट रहा है, इसपर आरोप था टाइगर मेमन के नेतृत्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका दोनों बिल्डिंगों में बम कहां रखना, इसकी रेकी इसने की थी, टाइगर मेमन के  घर के बम विस्फोट के लिए जो मीटिंग हुई उसमें यह मौजूद था। टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरने वाला भी यही था। - देवेंद्र फडणवीस

  • 11:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले

    पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोविड महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,28,263 हो गए। केंद्र शासित प्रदेश के चार क्षेत्रों- पुडुचेरी, कराईकल, माहे तथा यनम में पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक कोविड-19 से 1,862 मरीजों की मौत हो चुकी है।

  • 11:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले

    अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,190 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया था। इससे पहले शनिवार को चार और शुक्रवार को दो मामले सामने आए थे।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,61,389 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,403 लोग, कर्नाटक के 38,118 लोग, तमिलनाडु के 36,226 लोग, केरल के 33,978 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,903 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,240 लोग थे।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हेल्थ मिनिस्ट्री आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 332 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 262 लोग और महाराष्ट्र के 15 लोग थे। 

  • 11:16 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    टीकाकरण नहीं, तो वेतन नहीं : ठाणे महानगरपालिका

    महाराष्ट्र में ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) ने कोविड-19 रोधी टीकों की एक भी खुराक नहीं लेने वाले अपने कर्मचारियों को वेतन न देने का फैसला किया है। टीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक में यह फैसला किया। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नगर निकाय के जिन कर्मचारियों ने टीके की पहली खुराक भी नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। दूसरी खुराक लेने के पात्र होने के बावजूद टीका न लगवाने वाले कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दिया जाएगा।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ठाणे में कोविड-19 के 139 नए मामले, दो मरीजों की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 139 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,66,687 पर पहुंच गयी जबकि दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,545 हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले और मौत सोमवार को दर्ज की गयी। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले 1,38,185 पर पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 3,289 है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement