Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

गुजरात, हरियाणा में टूटा कोरोना के नए मामले मिलने का रिकॉर्ड, इन शहरों में मिले ज्यादा संक्रमित

गुजरात और हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2021 23:45 IST
Coronavirus Updates, Haryana Coronavirus Updates, Haryana Coronavirus Deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात और हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया।

अहमदाबाद/चंडीगढ़: गुजरात और हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया। गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 7,410 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 73 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,398 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड बना है।

अहमदाबाद में सामने आए 2491 नए मामले

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि सूबे में अभी तक कुल 3,67,616 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 4,995 लोगों की मौत हुई है। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 25 लोगों की मौत अहमदाबाद जिले में हुई है, वहीं राजकोट में नौ, वड़ोदरा में सात, साबरकांठा और जूनागढ़ में दो-दो तथा अमरेली, दांग और गांधीनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 39,250 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 2,491 नए मामले सामने आए हैं। 

गुरुग्राम में मिले 1151 नए कोरोना संक्रमित
वहीं, हरियाणा में संक्रमण के 5,398 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,29,942 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 3,316 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 1,151 नए मामले गुड़गांव जिले में आए हैं। वहीं फरीदाबाद में 838, करनाल में 359, पानीपत में 227, सोनीपत में 387, जींद में 378 और पंचकुला में 276 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों में करनाल में 3, जबकि अंबाला, यमुनानगर, फतेहाबाद और कैथल जिलों में 2-2 लोगों की मौत हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement