Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

रजत शर्मा की भावी पत्रकारों को सीख, 'पत्रकारिता डराने या ब्लैकमेलिंग के लिए नहीं'

पत्रकार किसी को डराने के लिए नहीं, जनता और सरकार के बीच एक पुल का काम करने के लिए बनना चाहिए। ये सीख इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने उभरते हुए पत्रकारों को दी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 21, 2017 18:44 IST
rajat sharma- India TV Hindi
rajat sharma

नई दिल्ली: पत्रकार किसी को डराने के लिए नहीं, जनता और सरकार के बीच एक पुल का काम करने के लिए बनना चाहिए। ये सीख इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने उभरते हुए पत्रकारों को दी।

रजत शर्मा आज JR Media Institute के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित कर रहे थे। रजत शर्मा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

इस खास मौके पर रजत शर्मा ने पत्रकारों और छात्रों से कहा कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती, उसके लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है और साथ ही सलाह भी दी किपत्रकारिता किसी को डराने के लिए नहीं बल्कि समाज का निर्माण और सेवा करने के लिए होनी चाहिए।

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement