Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल: बेटे ने चिढ़ाया तो गुस्साए मां ने 14 साल के बेटे को जलाकर मार डाला

केरल: बेटे ने चिढ़ाया तो गुस्साए मां ने 14 साल के बेटे को जलाकर मार डाला

वारदात को अंजाम देने के अगले दिन महिला अपने पति के साथ पुलिस स्‍टेशन गई और अपने बेटे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान महिला के बयान में कई विरोधाभास पाए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 19, 2018 11:33 am IST, Updated : Jan 19, 2018 11:33 am IST
Kerala-mother-kills-14-year-old-son-for-poking-fun-at-her- India TV Hindi
केरल: बेटे ने चिढ़ाया तो गुस्साए मां ने 14 साल के बेटे को जलाकर मार डाला

कोल्लाम: केरल में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को एक महिला ने कथित रुप से अपने 14 साल के बेटे को जलाकर मार डाला। इसके बाद उस मां ने बेटे के शव को घर के पीछे फेंक दिया। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 60 किलोमीटर दूर कोल्लम का है। पुलिस के अनुसार लड़का कोल्लम के समीप कुंद्रा स्थित अपने घर से सोमवार से गायब था। कल उसके घर के समीप एक मैदान में उसका पूर्ण रुप से जला शव मिला।

वारदात को अंजाम देने के अगले दिन महिला अपने पति के साथ पुलिस स्‍टेशन गई और अपने बेटे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान महिला के बयान में कई विरोधाभास पाए। इतना ही नहीं जब पुलिस ने महिला जया से पूछा कि उसका हाथ कैसे जला तो वह इसके बारे में भी पुलिस को कुछ नहीं बता सकी।

बुधवार को पुलिस ने जब घर का सर्च किया तो वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस को शव मिला। कई बार पूछताछ करने के बाद 43 वर्षीय महिला ने अपना अपराध कबूल किया। कोल्‍लम पुलिस कमिश्‍नर डॉ।ए श्रीनिवास ने एनडीटीवी को बताया कि जया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जया ने अपने 14 वर्षीय बेटे जीतू जॉब की हत्‍या करने के बाद उसके शव को घर से थोड़ी दूरी पर फेंक दिया।

आरोपी जया ने पुलिस को बताया कि जब उसके बेटे जीतू ने किसी बात पर उसे चिढ़ाया तो उसने गुस्‍से में आकर उसकी हत्‍या कर दी। किसी के उकसाने की प्रकृति का तुरंत पता नहीं लगाया जा सकता लेकिन जया के पति ने आईएनएस को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर नहीं थीं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement