Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

अमरनाथ के लिए रवाना हुआ 3,133 यात्रियों का जत्था

जम्मू से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 3,133 तीर्थयात्रियों का जत्था सोमवार को अमरनाथ के लिए रवाना हो गया।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: July 03, 2017 11:24 IST
amarnath- India TV Hindi
amarnath

जम्मू: जम्मू से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 3,133 तीर्थयात्रियों का जत्था सोमवार को अमरनाथ के लिए रवाना हो गया। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री 88 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए निकले। (सिक्किम -चीन सीमा पर गतिरोध जारी, भारत ने सैनिकों को ‘नॉन -कांबटिव मोड’ में लगाया )

बीते चार दिनों में अब तक 46,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 2,081 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 1,052 बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।

यह 40 दिन लंबी चली वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी। सुरक्षाबलों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु अतिरिक्त 40,000 केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement