Friday, April 19, 2024
Advertisement

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री ने बताया किसानों को कैसे मिल रहा है कृषि कानूनों का फायदा

PM Narendra Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए आज देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 01, 2020 17:18 IST
PM Narendra Modi Mann Ki Baat - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO PM Narendra Modi Mann Ki Baat 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यह मन की बात (Mann Ki Baat) का 71वां संस्करण है। प्रधानमंत्री ने आज मन की बात कार्यक्रम में कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मन की बात में कृषि कानूनों के फायदों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि नए कानून में तय किया गया है कि किसानों को फसल का भुगतान 3 दिन के भीतर होगा। वहीं इलाके के एसडीएम को किसानों की समस्या का निपटान 1 महीने के भीतर करना होगा। 

देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री लोगों को जागरुक बनाने के लिए अपनी मन की बात कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। रविवार (30 नवंबर) को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए ट्वीट कर लोगों से NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए सुझाव मांगे थे। पीएम मोदी ने मन की बात में देशवासियों को कोरोना से अब भी सावधानी बरतने को कहा। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना बंद कर दिया है ऐसे में वो देशवासियों से अपील कर सकते हैं कि जब तक वैक्सीन आ नहीं जाती और लग नहीं जाती तब तक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। किसानों की वर्षों से कुछ मांगें थीं और उन्हें पूरा करने के लिए हर राजनीतिक दल ने कभी न कभी वादा किया था, लेकिन वे कभी पूरी नहीं हुईं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘संसद ने काफी विचार-विमर्श के बाद कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार और अवसर भी मिले हैं। इन अधिकारों ने बहुत ही कम समय में, किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है।’’ उन्होंने महाराष्ट्र के एक किसान का उदाहरण दिया जिन्होंने एक कारोबारी द्वारा वादे के मुताबिक भुगतान नहीं किये जाने पर पैसा प्राप्त करने के लिए इन कानूनों के प्रावधानों का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि संसद द्वारा मॉनसून सत्र में पारित तीन कृषि विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद कानूनों के रूप में इन्हें लागू किया जा चुका है, जिनका कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं और अनेक किसान, मुख्य रूप से पंजाब के किसान सड़कों पर उतर आए हैं। 

Latest India News

Mann Ki Baat on 30 November Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:31 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बीत दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानो के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे भी खोले हैं। सालों से किसानों की जो मांगें थी, जिसे पूरा करने के लिए राजनीतिक दलों ने उनसे वादा किया है, वो वादा पूरा हुआ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:19 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मेरे प्यारे देशवासियो, पिछले दिनों, मुझे, देश-भर की कई Universities के students के साथ संवाद का, उनकी education journey के महत्वपूर्ण events में शामिल होने का, अवसर प्राप्त हुआ है। आप तब तक ही किसी संस्थान के विद्यार्थी होते हैं जब तक आप वहाँ पढाई करते हैं, लेकिन, वहाँ के alumni, आप जीवन-भर बने रहते हैं| School, college से निकलने के बाद दो चीजें कभी खत्म नहीं होती हैं– एक, आपकी शिक्षा का प्रभाव, और दूसरा, आपका, अपने school, college से लगाव। इसके अलावा एक और बात जानने में मेरी हमेशा रूचि रहती है कि उस institution के alumni कौन हैं, उस संस्थान के अपने alumni  से regular engagement की व्यवस्था है क्या? उनका alumni network कितना जीवंत है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:18 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारत में बहुत सी Bird Watching Society सक्रिय हैं। आप भी जरूर इस विषय के साथ जुड़िए। मेरी भागदौड़ की जिन्दगी में, मुझे भी पिछले दिनों केवड़िया में पक्षियों के साथ समय बिताने का बहुत ही यादगार अवसर मिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मेरे प्यारे देशवासियो, कल 30 नवंबर को, हम, श्री गुरु नानक देव जी का 551वाँ प्रकाश पर्व मनाएंगे | पूरी दुनिया में गुरु नानक देव जी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। पिछले वर्ष करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना ऐतिहासिक रहा। इस बात को मैं जीवनभर अपने हृदय में संजो कर रखूंगा। यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें श्री दरबार साहिब की सेवा करने का एक मौका मिला है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:13 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    न्यूजीलैंड में वहाँ के नवनिर्वाचित एम.पी. डॉ० गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है | एक भारतीय के तौर पर भारतीय संस्कृति का यह प्रसार हम सब को गर्व से भर देता है| ‘मन की बात’ के माध्यम से मैं गौरव शर्मा जी को शुभकामनाएं देता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 11:10 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मेरे प्यारे देशवासियो, भारत की संस्कृति और शास्त्र, हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं | कई लोग तो, इनकी खोज में भारत आए, और, हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए, तो, कई लोग, वापस अपने देश जाकर, इस संस्कृति के संवाहक बन गए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:08 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 11:08 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 11:07 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Crisis में culture बड़े काम आता है, इससे निपटने में अहम् भूमिका निभाता है | Technology के माध्यम से भी culture, एक, emotional recharge की तरह काम करता है | आज देश में कई museums और libraries अपने collection को पूरी तरह से digital बनाने पर काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:07 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 11:05 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    World Heritage Week, संस्कृति प्रेमियों के लिये, पुराने समय में वापस जाने, उनके इतिहास के अहम् पड़ावों को पता लगाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है | कोरोना कालखंड के बावजूद भी, इस बार हमने, innovative तरीके से लोगों को ये Heritage Week मनाते देखा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:05 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    माता अन्नपूर्णा का, काशी से, बहुत ही विशेष संबंध है | अब, उनकी प्रतिमा का, वापस आना, हम सभी के लिए सुखद है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:04 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    माता अन्नपूर्णा का काशी से विशेष संबंध है। माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारे देश की अनेक अनमोल धरोहरें अंतराराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं, इन्हें बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है। भारत नेअब इनकी वापसी के लिए प्रयास बढ़ाए हैंः पीएम मोदी

  • 8:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement