Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 5611 नए मामले, लेकिन देश में रिकवरी की दर 40% के करीब पहुंची

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 3124 लोग ठीक भी हुए हैं और भारत में अबतक इस वायरस से 42297 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अब कोरोना वायरस की रिकवरी दर 39.62 प्रतिशत तक पहुंच गई है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 20, 2020 12:47 IST
Guwahati: An artist paints a mural on a wall depicting a...- India TV Hindi
Image Source : PTI Guwahati: An artist paints a mural on a wall depicting a doctor saving people's lives from deadly coronavirus, during the ongoing nationwide lockdown, in Guwahati, Tuesday, May 19, 2020.

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है लेकिन अब साथ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है जिस वजह से भारत में रिकवरी की दर 40 प्रतिशत के करीब है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 5611 नए केस सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। नए 5611 मामलों के साथ भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 106750 तक पहुंच गए हैं।

हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 3124 लोग ठीक भी हुए हैं और भारत में अबतक इस वायरस से 42297 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अब कोरोना वायरस की रिकवरी दर 39.62 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से देश में अबतक 3303 लोगों की जान भी जा चुकी है और इस वायरस की वजह से भारत में मृत्यु दर 3.09 प्रतिशत है। भारत में अब कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव मामले हैं।

हालांकि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से नहीं फैला है, 4 राज्य ऐसे हैं जहां पर पूरे देश के कुल कोरोना वायरस मामलों के लगभग 68 प्रतिशत केस हैं और महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां पर पूरे देश के कुल कोरोना वायरस मामलों के लगभग 35 प्रतिशत केस हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस के कुल 37136 मामले सामने आ चुके हैं और 1325 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद 12448 मामलों के साथ तमिलनाडू दूसरे, 12140 मामलों के साथ गुजरात तीसरे और 10554 मामलों के साथ दिल्ली चौथे स्थान पर है।

State wise coronavirus cases cured and deaths in India including Maharashtra Gujarat Delhi and Tamilnadu till May 20th

Image Source : INDIA TV
State wise coronavirus cases cured and deaths in India including Maharashtra Gujarat Delhi and Tamilnadu till May 20th

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है, अंग्रेजी वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार बुधवार सुबह तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 49.86 लाख को पार गए हैं और जिस रफ्तार से केस सामने आ रहे हैं उन्हें देखते हुए लग रहा है कि आज ही आंकड़ा 50 लाख को पार कर जाएगा। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 3.24 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि कुल 49.86 लाख कोरोना वायरस मामलों में 19.58 लाख से ज्यादा केस ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement