Sunday, April 28, 2024
Advertisement

दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन राफेल जिसने पाक-चीन के बजाए भारत में मचा रखा है भूचाल

फ्रांस का ये बेहतरीन जंगी जहाज उन प्लेन्स में शामिल है जिसके हमले दुश्मन की रीढ़ तोड़ने की ताक़त रखते हैं। लंबे वक्त से नए फाइटर प्लेन के लिए तरस रही भारतीय वायु सेना के लिए राफेल का साथ किसी संजीवनी से कम नहीं होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 08, 2018 10:54 IST

World-most-dangerous-fighter-plane-Rafale-that-has-cereated-havoc-not-in-Pak-China-but-in-India

दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन राफेल जिसने पाक-चीन के बजाए भारत में मचा रखा है भूचाल

हेडर-राफेल के आगे सब फेल
राफेल ब्रह्मोस जैसी 6 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ले जा सकता है। एयर टू एयर, एयर टू लैंड पर अटैक के साथ एटमी हमले में सक्षम है। बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान के साथ मिसाइल दाग सकता है। 5 हजार किलोग्राम वजनी बम या मिसाइल ढोने की क्षमता है। 10 घंटे तक नॉन स्टॉप उड़ान के साथ हवा में रिफ्यूल हो सकता है। एयरबेस या फिर एयरकाफ्ट कैरियर से उड़ान भरने में सक्षम है।

भारतीय वायुसेना में राफेल के शामिल होने से हमारी हवाई ताकत कई  गुना बढ़ जाएगी। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि राफेल के आने से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि उनके पास जो फाइटर प्लेन हैं राफेल उनसे कहीं बेहतर है। फ्लाइंग रेंज के मामले में राफेल सबसे आधुनिक है।

नहीं है राफेल का मुकाबला
-राफेल एक बार में 3700 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है।
-पाकिस्तान का जेएफ-17 महज 3400 किलोमीटर उड़ सकता है
-चीन का सुखोई-27 सिर्फ 3500 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है
-राफेल  6 सुपरसोनिक क्रूल मिसाइल ले जा सकता है।

जबकि जेएफ 17 और सुखोई 27 सिर्फ पांच क्रूज मिसाइल से लैस हो सकते हैं तो साफ है फ्रांस के इस फाइटर प्लेन का मुकाबला करने का माद्दा दुनिया के बड़े से बड़े फाइटर प्लेन में नहीं है और सोचिए जब राफेल इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो जाएगा तो देश की आसमानी जंगी ताकत कितनी मजबूत हो जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement