Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर 3 नक्सली लीडर ढेर, 40 लाख का इनामी गजरला और 1 करोड़ के इनामी चलपति की पत्नी अरुणा भी शामिल

छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर 3 नक्सली लीडर ढेर, 40 लाख का इनामी गजरला और 1 करोड़ के इनामी चलपति की पत्नी अरुणा भी शामिल

छत्तीसगढ-आंध्र प्रदेश की सीमा के पास मारेडपल्ली के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग 3 बड़े स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Khushbu Rawal Published : Jun 18, 2025 11:56 IST, Updated : Jun 18, 2025 11:56 IST
naxali killed
Image Source : INDIA TV गजराला रवि उर्फ उदय, नक्सली चलपति की पत्नी अरुणा

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के रामपचोदवरम थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें गजराला रवि उर्फ उदय (CCM), रवी चैतन्य उर्फ अरुणा (SZCM) और अंजू (ACM) शामिल थे। इनके पास से तीन एके-47 भी बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अब भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मृतक नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

20 लाख की इनामी नक्सली थी अरुणा

जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला 40 लाख का इनामी था। वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है और इस पर भी 20 लाख का इनाम था। चलपति को इस साल की शुरुआत में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। पत्नी के साथ उसकी एक सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचा दिया था।

कौन था गजरला रवि?

गजरला रवि के नक्सलियों के बीच कई नामों से चर्चित था जैसे- गणेश उर्फ आनंद उर्फ उदय उर्फ गजरला रविंदर। गजरला के पिता का नाम गजरला मल्लैया था। गजरला आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले के वेलिशाला गांव का रहने वाला था। वह सेंट्रल कमेटी का मेंबर था और उस पर सरकार ने 40 लाख का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान हुई जबरदस्त मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के एसपी अमित बरदार ने बताया, “पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए।” रामपचोडावरम के DSP जीएस प्रशांत ने कहा, “माओवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। जांच जारी है, और पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी अन्य माओवादी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।” 

यह भी पढ़ें-

कभी नक्सली हुआ करता था ये सुपरस्टार, एक्टर बनने के बाद भी देखी गरीबी, खाने के बदले देता था इंटरव्यू

बस्तर: नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आए सुरक्षाबलों के जवान, एडिशनल एसपी शहीद, कई जवान घायल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement