Saturday, May 11, 2024
Advertisement

आप की अदालत: 'मोदी को उखाड़ने के लिए जो खड़ा होगा, उसे देश की जनता उखाड़ देगी', बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रजत शर्मा से कहा

'आप की अदालत' के नए एपिसोड में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी को उखाड़ने के लिए जो खड़ा होगा, उसे देश की जनता उखाड़ देगी।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: July 09, 2023 8:01 IST
'आप की अदालत' में मनोज...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 'आप की अदालत' में मनोज तिवारी

Aap ki Adalat :  भोजपुरी के जाने माने अभिनेता-गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आज कहा कि विपक्ष के जो लोग मोदी को 'उखाड़ फेंकने' की योजना बना रहे हैं, इस बार उन्हें देश की जनता खुद 'उखाड़' देगी।मनोज तिवारी आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होने जा रहे शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

मनोज तिवारी से पूछा गया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद तो लोगों से मोदी को उखाड़ फेंकने की बात कह रहे हैं। उनका जवाब था -"लालूजी जल्द स्वस्थ हो जाएं, मैं कामना करता हूं. हम तो दिल्ली के बीमार मंत्री सत्येंद्र जैन को भी देखने गये थे, बीमार लोगों के बारे में क्या कहें, पर लालू जी ने जो कहा, मेरा कहना है, नरेंद्र मोदी को उखाड़ना भारत को उखाड़ने जैसा है, जो मोदी को उखाड़ने के लिए खड़ा होगा, मुझे लगता है देश की जनता उसे उखाड़ फेंकेगी।" मनोज तिवारी ने कहा, "अगर उखाड़ना है, तो गरीबी को उखाड़ो, भ्रष्टाचार को उखाड़ो, आतंकवाद को उखाड़ो, ड्रग्स माफिया को उखाड़ो, नरेंद्र मोदी को क्यों उखाड़ रहे हो?"

पांच साल और हमें मोदी की जरूरत है

मनोज तिवारी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कह रहे हैं, 'मोदी इज द बॉस', और दूसरे देश का प्रधानमंत्री मोदी जी के पैर छूता है। यह उसी तरह है जैसे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हर भारतीय की तारीफ कर रहे हैं और कोई प्रधानमंत्री हर भारतीय के पैर छू रहे हैं।'  मनोज तिवारी ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक गाना तैयार कर रहे हैं, जिसके बोल हैं, 'पांच साल और हमें मोदी की जरूरत है'।

धोखा हमने नहीं नीतीश ने दिया

जब रजत शर्मा ने मनोज तिवारी के एक भोजपुरी गाने की ओर इशारा किया जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों से मोदी और नीतीश कुमार का समर्थन करने की अपील की थी, तो मनोज तिवारी ने जवाब दिया, ' यह सवाल तो नीतीश जी से किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही हमें छोड़ दिया। धोखा हमने नहीं दिया, गच्चा उन्होंने दिया।'

ये पूछे जाने पर कि अगर नीतीश कुमार फिर पलटी मार कर आप लोगों के पास आएं तो फिर क्या होगा, मनोज तिवारी का जवाब था - "बिहार के लिए बहुत अच्छा होगा, पर क्या होगा मुझे नहीं मालूम।  दुख तो हमें है। नीतीशजी के जदयू और मोदीजी की बीजेपी के कारण बिहार ने बड़ी छलांग लगाई. जिनको नीतीशजी कोसते रहे, जो लोग नीतीशजी को कोसते रहे,  वो कैसे मिल कर चल रहे हैं, क्या जानें।" 

हम बने थे दरोगा और रवि किशन अपराधी

मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन के साथ अपनी 'पेशेवर प्रतिद्वंद्विता' के बारे में भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक फिल्म में वह एक एसपी की और रवि किशन एक अपराधी की भूमिका निभा रहे थे। तिवारी ने कहा, ' फिल्म में हम बने थे दरोगा, वो थे अपराधी. पूरी फिल्म में तुम्हें ढूंढ रहा हूं, एक दिन पकड़ लिया, तो पीटेंगे ना। फिल्म के सीन में भी लिखा था, दरोगा बहुत पीटता है, वो कहने लगे, हम भी मारेंगे। डायरेक्टर ने आकर मेरे कान में कहा. मैंने कहा, मेरे साथ इतने पुलिसवाले हैं, वो कैसे एक एसपी को मार सकता है,  मैंने कहा, एसपी की बड़ी बेइज्जती हो जाएगी। मेरे हाथ में गन है. ..कहते हैं न, जब प्रतिद्वंदिता चढ़ जाती है, फिल्म तो साइन कर लिए वो, जब लगा पिट रहा हूं, तो उसको लगा, दरोगा नहीं, मुझे मनोज तिवारी मार रहा है। रवि भाई,  माफ करना, ये मुद्दा आ गया, इसलिए मैंने कह दिया।"

मनोज तिवारी ने कहा - 'हम दोनों एक ही इंडस्ट्री के एक्टर रहे हैं, तो भाई हैं. इसमें प्रतिद्वंदिता तो होती है. हर आदमी दूसरे से बेहतर करना चाहता है, समझ लीजिए जैसे सलमान और शाहरुख।' 

अमिताभ बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी का सुनाया किस्सा 

मनोज तिवारी ने एक और घटना भी बताई कि कैसे बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें फिल्म 'गंगा' में एक रोल करने के लिए बुलाया था, उस फिल्म में रवि किशन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। मनोज तिवारी ने पहली बार भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी और अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते का भी खुलासा किया। उन्होंने मुंबई के गोरेगांव की एक घटना बताई, जब बिग बी और वह एक ही फिल्म सेट पर शूटिंग कर रहे थे और उसी दिन धोनी की वर्ल्ड रैंकिंग में  नंबर 1 बनने की खबर आई थी। हुआ यूं कि धोनी भी कोरेगांव में एक दूसरी फिल्म के सेट पर थे। जब उन्हें फोन पर बताया गया कि अमिताभ बच्चन उनसे मिलने आ रहे हैं तो धोनी ने कहा, 'प्लीज मत आइए, मैं बिग बी से मिलने खुद आ रहा हूं।' तिवारी ने कहा, 'ये दो महान लोगों का विशाल हृदय है, एक बॉलीवुड में और दूसरा क्रिकेट में।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement