Saturday, April 20, 2024
Advertisement

LIVE: साबरमती जेल पहुंचा अतीक अहमद, उमेश पाल अपहरण केस में हुई है उम्रकैद की सजा

अतीक अहमद को नैनी जेल से वापस साबरमती जेल ले जाया गया है। इस काफिले में 24 पुलिसकर्मी शामिल थे। इससे पहले अतीक का हेल्‍‍‍‍थ चेकअप भी कराया गया और उसे डॉक्‍टर ने BP की कुछ दवाएं दीं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: July 28, 2023 10:20 IST
atique ahmed convoy- India TV Hindi
Image Source : PTI अतीक अहमद का काफिला

उमेश पाल अपहरणकांड में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद वापस गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गया है। यूपी पुलिस की प्रिजन वैन अतीक को लेकर झांसी के रास्ते एमपी में शिवपुरी होते हुए यहां पहुंची। नैनी जेल से निकलते समय अतीक का हेल्‍‍‍‍थ चेकअप कराया गया था और उसे डॉक्‍टर ने BP की कुछ दवाएं दी थीं।

Latest India News

Atique Ahmed Live News Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 7:53 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अतीक अहमद साबरमती जेल पहुंचा

    अतीक अहमद साबरमती जेल पहुंच गया है। उसे प्रयागराज की नैनी जेल से गुजरात की साबरमती जेल लाया गया है। 

  • 9:31 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

    अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। बीते महीने में अतीक के बेटे असद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश पाल पर गोलियां बरसा कर हमला कर दिया था। शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का ईनाम है।

  • 7:30 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अतीक अहमद के काफिले की राजस्थान में एंट्री

    अतीक अहमद के काफिले की राजस्थान में एंट्री हो चुकी है। यहां बारां में पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका।

  • 6:57 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    डरा-सहमा हुआ है अतीक अहमद

    थोड़ी देर पहले राजस्थान के बारां के पेट्रोल पंप पर यूपी पुलिस का काफिला रुका था। कुछ देर रुकने के बाद ये काफिला निकल गया है लेकिन रास्ते में जब-जब पुलिस का काफिला रुक रहा है तब-तब अतीक फिर डरा-सहमा और परेशान दिख रहा है।

     

  • 6:56 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    प्रिजन वैन अतीक को लेकर राजस्थान पहुंची

    यूपी पुलिस की प्रिजन वैन अतीक को लेकर यूपी और एमपी के बाद अब राजस्थान में एंटर कर गई है। उम्मीद है आज शाम तक अतीक को गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया जाएगा।

  • 6:53 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अपहरण फर्जी था, बेवजह फंसाया गया- अतीक

    चित्रकूट पुलिस लाइन में काफिला रुकने पर मीडिया से बातचीत में अतीक अहमद ने कहा कि हम हाई कोर्ट जाएंगे। उसने दावा किया कि अपहरण फर्जी था, सभी को बेवजह फर्जी फंसाया गया है।

  • 6:50 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    साबरमती जेल तक काफिले के साथ जाएंगे वकील

    अतीक के वकील विजय मिश्रा अपने वाहन से काफिले के साथ जा रहे हैं। वकील विजय मिश्रा साबरमती जेल तक काफिले के साथ जाएंगे।

  • 6:49 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    साबरमती के काफिले में परिवार का कोई सदस्य नहीं

    माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती के काफिले में अतीक अहमद के परिवार का कोई सदस्य नहीं जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement