Friday, April 26, 2024
Advertisement

Breaking News Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi Live : देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ..

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 27, 2022 23:45 IST
Breaking News in Hindi Live - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Breaking News in Hindi Live

Breaking News Highlights:  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

 

Latest India News

Breaking News in Hindi Live update 27 September 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 7:52 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पर्यवेक्षकों ने राजस्थान संकट पर लिखित रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपी

    कांग्रेस की राजस्थान इकाई में संकट को लेकर पार्टी के पर्यवेक्षकों ने अपनी लिखित रिपोर्ट मंगलवार शाम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी। सोनिया गांधी ने सोमवार को दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से लिखित रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था।

  • 7:51 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित का परिवार गायब

    पुलकित आर्य का पूरा परिवार हरिद्वार से कहीं गायब हो गया है। जनता लगातार हरिद्वार में भी पुलकित के परिवार के खिलाफ विरोध कर रही थी। जिसके बाद पुलकित के पिता, भाई और परिवार के दूसरे सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं।

  • 6:27 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अशोक गहलोत ने कहा- आलाकमान को चुनौती नहीं दी

    अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से फोन पर बात की है। गहलोत गुट की बगावत के बाद पहली बार बात हुई। इस दौरान गहलोत ने अपना पक्ष सोनिया गांधी के सामने रखा है। खबर है कि गहलोत ने सफाई दी है कि उन्होंने आलाकमान को चुनौती नहीं दी है।

     

  • 6:06 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राजस्थान में जारी सियासी हंगामे के बीच गहलोत ने सोनिया-राहुल से की बात

    राजस्थान में सियासी संकट जारी है। इस बीच, सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की। वहीं, गहलोत ने राहुल गांधी से भी फोन पर बात की और राजस्थान की राजनीति में कुछ दिनों से जो कुछ चल रहा है उसकी पूरी जानकारी दी। 

  • 5:08 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गहलोत समर्थकों पर एक्शन ले सकता है आलाकमान

    गहलोत समर्थक तीन से चार विधायकों पर पार्टी आलाकमान एक्शन ले सकता है। बताया जा रहा है कि अजय माकन और खड़गे बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक अपनी लिखित रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं और आज शाम तक सोनिया गांधी को सौंप देंगे। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में तीन से चार विधायकों पर एक्शन की सिफारिश की गई है।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे

    राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं। सचिन पायलट सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पवन बंसल ने लिए नामांकन फॉर्म

     कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां एक तरफ शशि थरूर ने नामांकन पत्र लिया है तो वहीं अब पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने भी सोमवार शाम फॉर्म लिए हैं, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह फॉर्म उन्होंने अपने लिए लिए हैं या अपने किसी समर्थक के लिए है।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे थरूर

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 30 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उज्जैन : महाकाल कॉरिडोर अब महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा

    पीएम मोदी करेंगे 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में हुई कैबिनेट की मीटिंग में मंत्रियों को  संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाकाल कॉरिडोर अब महाकाल लोक  के नाम से जाना जाएगा ।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उत्तराखंड : अंकिता हत्याकांड में यमकेश्वर ब्लॉक का पटवारी सस्पेंड

    अंकिता हत्याकांड के मामले में यम्केश्वर ब्लॉक के पटवारी वैभव प्रताप सिंह को एसडीएम यम्केश्वर की जांच रिपोर्ट के आधार पर पौड़ी के जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वैभव प्रताप सिंह पर एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में अंकिता के मामले में लापरवाही करने और आरोपियों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है और इस मामले को गंभीर बताया है

  • 1:31 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवार्ड

    गुजरे जमाने की अभिनेत्री आशा पारेख को फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-'ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि इस वर्ष दादा साहब फाल्के पुरस्कार अभिनेत्री आशा पारेख को मिल रहा है। उन्होंने 10 वर्ष की आयु में फिल्मों में काम करना शुरू किया। उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।'

  • 12:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    PFI के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है-ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम, यूपी

  • 12:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र : जालना से PFI के पूर्व जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया गया

    महाराष्ट्र के जालना जिले में PFI के पूर्व जिलाध्यक्ष हाफिज सलमान को हिरासत में लिया गया है। उन्हें लोकल क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। जिलाध्यक्ष के तौर पर PFI को जिले में पैर जमाने मे हाफिज क़ा अहम रोल है। दफ्तर से लेकर फंडिंग एयर नए सदस्यों को कमिटी में लेना, ये सब हाफिज के ही जिम्मे था। जिलाअध्यक्ष पद छोड़ने के बाद भी वो सक्रिय रूप से PFI में सक्रिय था। मालेगांव से PFI के पूर्व मालेगांव अध्यक्ष मोहम्मद इरफान दौलत नदवी ,रशीद शहदेंन शाहिद इकबाल को हिरासत में लिया गया है। इन्हें भी मालेगांव में लोकल क्राइम ब्रांच ने कस्टडी में लिया है।

  • 12:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मीटिंग

    दिल्ली : PFI के ठिकानों पर छापे के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्ननर की सभी जिलों के डीसीपी, स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी के साथ मीटिंग चल रही है।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र में एनआईए के इनपुट पर लोकल पुलिस ने की छापेमारी

    महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में हुई छापेमारी में सेंट्रल एजेंसी NIA  के इनपुट पर शहरों की लोकल पुलिस ने किया है। शहरों में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापे की कार्रवाई की जबकि ग्रामीण  इलाकों में लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने छापे की कार्रवाई की। ATS का स्पष्ट कहना है कि उन्होंने सेंट्रल एजेंसीज से जानकारी साझा की थी उसके बाद सेंट्रल एजेंसी ही कोऑर्डिनेट कर रही है। उनके इनपुट पर लोकल पुलिस छापे की कार्रवाई कर रही है।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र से अबतक पीएफआई से जुड़े 27 लोगों को हिरासत में लिया गया

    1. Malik Zabiur Rehman Md Idris r/o Aurangabad, District PE Incharge
    2. Ataur Rahman Abbas Patel r/o Aurangabad, PE cadre
    3. Sameer Shaikh r/o Aurangabad, District Secretary
    4. Sayyed Kaleem r/o Aurangabad, State President SDPI Maharashtra
    5. Shafiullah Khan r/o Aurangabad, State PE Convenor
    6. Shaikh Sameer,  PE Incharge r/o Aurangabad
    7. Mohammed Mohsin Nadvi, Expansion incharge r/o Aurangabad
    8. Muneer Ahmed Salim Ahmed, PE Member and Treasurer r/o Aurangabad
    9. Mohammed Sabir Abdul Khalid, PE Member and General Secretary r/o Aurangabad
    10. Sayyed Imran Maidu Shah, District President r/o Aurangabad
    11. Mohammed Zubair, Secondary PE Instructor r/o Aurangabad
    12. Samad Aslam Sheikh, PE Member r/o Aurangabad
    13. Sayyed Fayaz, PE Member r/o Aurangabad
    14. Ataur Rahman, Ex General Secretary Maharashtra, r/o Nanded
    15. Ibrahim Khan, District Committee Member, r/o Nanded
    16. Amer Khan, ex Genaral Secretary Maharashtra, r/o Nanded
    17. Abdul Nadeem, District Committee Member r/o Nanded
    18. Aseem Kaleem Farooqui, Legal Incharge r/o Beed
    19. Abdul Firoz, District President r/ o Beed
    20. Kamran Khan, District Committee Member r/o Beed
    21. Ikhlaq Sameer Khan, Social Media Incharge District Committee Member r/o Buldhana
    22. Kashan Hussain, Expansion incharge r/o Buldhana
    23. Khamisa Junaid, ex State President r/o Parbhani
    24. Sayyed Kalim, PE Incharge, District Committee Member r/o Parbhani
    25. Hafiz Salman, District Committee Member r/o Jalna
    26. Maulana Sohail Anwar, District President r/o Amravati
    27. Akram Shaikh @Aslam Hasham Shaikh, PE Member r/o Aurangabad
  • 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र के अमरावती से पीएफआई जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को हिरासत में लिया गया

    अमरावती के पीएफआई जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को आईबी और अमरावती एलसीबी शहर पुलिस ने आज सुबह हिरासत में लिया।इससे पहले सोहेल नदवी को भी उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने हिरासत में लिया था।अभी गिरफ्तारी नहीं।

  • 11:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पुणे से पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

    पुणे से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, सभी PFI और SDPI से जुड़े हुए हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। जिनको हिरासत में लिय गया है उनमें से कुछ आज शाम 4 बजे एक प्रेस कान्फ्रेंस करनेवाले थे। SDPI इस पीसी में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के कथित नारे को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई का मुद्दा उठाने वाली थी लेकिन इन्हें हिरासत में ले लिया गया।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली के शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल तैनात, ओखला में धारा 144

    दिल्ली के शाहीन बाग में पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई को देखते हुए इलाके में लोकल पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है, फोर्स पूरे इलाके में गश्त लगा रही है। ओखला के जामिया नगर इलाके में 19 सितंबर से 11 नवंबर तक धारा 144 लागू है। इस इलाके में भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगी हुई है। इस बीच पीएफआई के खिलाफ एक्शन जारी है। धारा 144 का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

     

  • 10:51 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पीएम मोदी टोक्यो में पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 8 जुलाई को जापान के नारा शहर में एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व जापानी पीएम आबे को गोली मारक्र हत्या कर दी गई थी।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र के संभाजीनगर से 13 और पुणे से 6 लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया

    महाराष्ट्र : संभाजीनगर से 13 और पुणे से 6 लोगों को ATS और NIA ने  हिरासत में लिया, सभी पीएफआई के सक्रिय सदस्य, पूछताछ जारी

  • 10:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुजरात में भी पीएफआई से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया

    गुजरात ATS द्वारा अहमदाबाद,सूरत,नवसारी और बनासकांठा से PFI से जुड़े 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 7 के विषय में सेंट्रल IB के इनपुट थे और 8 के बारे में जानकारी गुजरात पुलिस के पास थी कल देर रात हुई बड़ी कार्यवाही। इन लोगों के तार विदेशो में बैठे संदिग्ध लोगों से जुड़े हैं। कुछ लोग PFI की परेड में गए, एटीएस इसकी जांच कर रही है। गुजरात में PFI सक्रिय नहीं लेकिन उनकी राजनीतिक पार्टी SDPI के फूटप्रिंट्स कुछ जिलों में है। 

     

  • 10:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: पीएफआई से जुड़े 30 लोगों को हिरासत में लिया गया

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस ने अब तक करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है।

  • 10:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: औरंगाबाद से 13 लोगों को हिरासत में लिया गया

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद से पीएफआई से जुड़े 13 लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है। सोलापुर, नांदेड, जालना में भी जारी है छापे की कारवाई 

  • 9:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मध्य प्रदेश में 8 जिलों से पीएफआई के 21 लोग गिरफ्तार

    मध्य प्रदेश की पुलिस ने एनआईए के इनपुट पर पीएफआई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जिलों से 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले हुई गिरफ्तारी के बाद मिली लीड पर यह कार्रवाई हुई है। 

  • 9:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: ठाणे से 4 लोगों की गिरफ्तारी

    ठाणे क्राइम ब्रांच ने PIF मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। दो शख्स को मुंब्रा से एक को कल्याण और एक को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया है। यह चारों ही PIF के एक्टिव मेंबर हैं।वहीं महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई से भी पीआईएफ मेंबर्स की गिरफ्तारियां हुई हैं।

  • 9:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में भी पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापे

    राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके सहित विभिन्न हिस्सों में PFI से जुड़े स्थानों पर केंद्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी चल रही है। 4 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया- सूत्र

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी में भी पीएफआई के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया-सूत्र

    यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में राज्य भर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक PFI नेताओं को हिरासत में लिया: पुलिस सूत्र

     

  • 9:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी

    पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर  NIA के निर्देश पर कई राज्यों में छापेमारी हुई है। NIA के निर्देश पर कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार तड़के रेड्स कर राज्य के कई जिलों में PFI के नेताओं को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया है। बीदर जिले में PFI के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI के जिला सचिव शेख मकसूद को हिरासत में लिया गया है। कोलार जिले में PFI के 6 सदस्यों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया है। मंगलरू में भी 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है और इनके खिलाफ CRPC की धारा107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

  • 9:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मंगलुरु में पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया

  • 9:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे-पीएम मोदी

    भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है... मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे। हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे

  • 9:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जापान के PM फुमियो किशिदा के साथ पीएम मोदी की बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने शिंजो आबे की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा-इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं। पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी।

  • 9:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा की आरती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement