Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोर

देवी मां के दर पर चोरों का घनघोर पाप, मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान किया पार, कंप्यूटर तक उठा ले गए चोर

शातिर चोर मंदिर के अंदर सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग के लिए लगे कंप्यूटर तक उठा ले गए। चोरों ने देवी मां की सोने की आंख समेत कई कीमती आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 19, 2025 20:22 IST, Updated : May 19, 2025 20:29 IST
बिलासपुर का जलापा मंदिर
Image Source : FACEBOOK बिलासपुर का जलापा मंदिर

अब तो देवी मां के दर पर भी चोरों को डर नहीं लगता है। चोरों ने मंदिर के अंदर ही घनघोर पाप कर दिया। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक गांव में मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान चोरी हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

बिलासपुर एम्स के पास है जालपा माता का मंदिर

पुलिस ने कहा कि चोरी रविवार रात बिलासपुर स्थित एम्स के पास संगीर्थी गांव के जालपा माता मंदिर में हुई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। 

सोने की आंख और चांदी का मुकुट भी चुराया

पुलिस ने कहा कि चोरों ने मूर्ति पर लगे सोने के झुमके, चांदी का छत्र, सोने की आंखें, चांदी का मुकुट, टीका, सोने का हार चुरा लिया। पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा चोरों ने दान पेटी और सीसीटीवी फुटेज वाला कंप्यूटर भी चुरा लिया। 

हजारों लोगों की कुल देवी हैं जालपा माता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जालपा माता जिले के हजारों लोगों की कुल देवी हैं। रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर आते हैं। मंदिर के आसपास कई घर भी हैं, लेकिन किसी को घटना की भनक नहीं लगी। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement