Friday, March 29, 2024
Advertisement

VIDEO: पुलिस अफसर ने विदेशी से जबरन खाली करवाई शराब की बोतल, हुआ सस्पेंड

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।

Vineet Kumar Singh Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: January 01, 2022 17:50 IST
Kerala Police, Kerala Police Foreigner, Kerala Police Swedish Liquor, Kerala Police Swedish Tourist- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/AJESHPINDIA केरल पुलिस की एक टीम ने एक विदेशी को कथित तौर पर शराब की बोतल खाली करने के लिए मजबूर किया।

Highlights

  • विदेशी को पुलिसकर्मियों की एक टीम की मौजूदगी में कथित तौर पर शराब की बोतल खाली करते देखा जा सकता है।
  • आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस मामले में राज्य के पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है।
  • यह घटना तब हुई जब विदेशी अपने टू-वीलर पर पास के वेल्लर में एक बेवको आउटलेट से शराब खरीदकर लौट रहा था।

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस की एक टीम ने एक विदेशी को कथित तौर पर शराब की बोतल खाली करने के लिए मजबूर किया, जिसे उसने नए साल के जश्न के लिए एक सरकारी शराब की दुकान से खरीदा था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में विदेशी नागरिक को दक्षिणी केरल के एक मशहूर पर्यटन स्थल कोवलम में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की एक टीम की मौजूदगी में कथित तौर पर शराब की बोतल खाली करते देखा जा सकता है।

पुलिस अफसर को सरकार ने किया सस्पेंड

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया, जिसने कथित तौर पर विदेशी को शराब खाली करने के लिए मजबूर किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस मामले में राज्य के पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है। राज्य के पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के सरकार के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने वाले इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


‘पुलिस ने पर्यटक से खाली करवा दी बोतल’
यह घटना उस समय हुई जब विदेशी अपने टू-वीलर पर पास के वेल्लर में एक बेवको आउटलेट से शराब खरीदकर लौट रहा था। मंत्री ने कहा कि जांच कर रही पुलिस टीम ने विदेशी को रोका और उसके पास से जांच के दौरान शराब की बोतलें मिलीं। जब उसे बिल दिखाने के लिए कहा गया तो विदेशी ने उन्हें बताया कि वह बेवको आउटलेट से बिल लेना भूल गया। हालांकि, उसने जोर देकर कहा कि वह बिल दिखा सकता है। इस पर पुलिस ने कथित तौर पर जोर उसे बोतल खाली करने का दबाव डाला।

‘केरल की तुलना में गोवा अधिक अनुकूल है’
केरल में पिछले 4 साल से रह रहे इस व्यक्ति ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसे पुलिस से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वे उसके दोस्त हैं, लेकिन उसने नए साल के जश्न को खराब करने को लेकर पुलिसकर्मियों पर नाराजगी व्यक्त की। व्यक्ति ने कहा कि पर्यटकों के लिए केरल की तुलना में गोवा अधिक अनुकूल है। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।’

‘इस तरह की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र के हितों के खिलाफ काम करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध संबंधित विभाग कार्रवाई करेगा। रियास ने कहा कि केरल में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी सरकार की पहल को विफल करने की कोशिश कर रहा है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement