Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha Chunav 2024 :बसपा के पूर्व सांसद दानिश अली कांग्रेस में हुए शामिल

Lok Sabha Chunav 2024 :बसपा के पूर्व सांसद दानिश अली कांग्रेस में हुए शामिल

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों को देखते हुए विभिन्न सियासी दलों के नेताओं ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी ला दी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने में लगे हैं। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Mar 20, 2024 7:00 IST, Updated : Mar 21, 2024 6:27 IST
danish ali- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दानिश अली

देश में अगले कुछ महीने हलचल भरे रहने वाले हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है। विभिन्न सियासी दलों ने लोकसभा चुनावों में बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों पर अमल करना शुरू कर दिया है। सियासत से जुड़ी सभी तरह की बड़ी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

India TV Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 5:13 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    बसपा के पूर्व सांसद दानिश अली कांग्रेस में हुए शामिल

    बसपा के पूर्व सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

  • 2:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा चुनावों पर सीताराम येचुरी का बड़ा बयान

    CPM नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'पिछले 10 साल में लोकतंत्र के बुनियादी स्तंभों पर ‘हमला’ देखा गया है। लोकसभा चुनाव यह तय करने में बहुत महत्वपूर्ण होंगे कि भारत का धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक चरित्र कायम रहेगा या नहीं।'

  • 2:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए झारखंड के विधायक जयप्रकाश पटेल

    झारखंड विधानसभा के सदस्य जयप्रकाश पटेल बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। हाल ही में उन्होंने BJP से इस्तीफा दिया था। हजारीबाग जिले के मांडू विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पटेल ने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने उनका स्वागत किया।

  • 2:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, किसी प्रकार की नाराजगी नहीं थी

    लोकसभा चुनाव 2024 पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, 'किसी प्रकार की नाराज़गी नहीं थी, वार्ता जारी थी। हमारा लक्ष्य है कि हम 40 की 40 सीटें जीतें और बिहार की जनता पर विश्वास भी है। नीतीश जी के साथ कोई शिकवा-शिकायत नहीं थी। जब वे (नीतीश कुमार) ग़लत जगह चले गए थे तब हम कह रहे थे कि नीतीश जी लौट आइए। INDIA गठबंधन को पता है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम मोदी जी के पक्ष में ही होंगे।'

  • 12:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बांसुरी स्वराज ने कहा, दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन का कोई असर नहीं

    लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन ‘स्वार्थ’ पर आधारित है और इसका उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह राजधानी की सातों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी। दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी ने कहा कि ‘अबकी बार 400 पार’ केवल नारा नहीं है बल्कि एक संकल्प है जिसे समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से वास्तविकता में बदला जाएगा। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का कोई असर नहीं होगा। हम बहुत सकारात्मक अभियान चला रहे हैं और 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं।’ (भाषा)

  • 12:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए NCP ने दूसरी लिस्ट जारी की

    NCP की अरुणाचल प्रदेश की इकाई ने राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की है। इसमें नौ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। मंगलवार को 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ पार्टी ने अब तक 60 सदस्यीय विधानसभा में 17 उम्मीदवार उतारे हैं। इससे पहले 11 मार्च को पार्टी ने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने दूसरी सूची में याचुली सीट से टोको तातुंग, रमगोंग से ताहान मिबांग, टुटिंग-यिंगकिओंग से कबांग तारोन, पासीघाट पश्चिम से तापी गाओ, लेकांग से लिखा सोनी, बोरदुमसा-दियुन से निख कामिन, खोंसा पश्चिम से यांगसेन माटे, बोरदूरिया-बोगापानी से जोवांग होसाई और पोंगचौ-वक्का से होलाई वांगसा को उम्मीदवार बनाया है। राकांपा ने इससे पहले आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिनमें नामसाई निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष लिखा साया, पंगिन-बोलेंग निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री तपांग तलोह को उम्मीदवार बनाया था। पूर्वोत्तर राज्यों के पार्टी के समन्वयक एवं पर्यवेक्षक संजय प्रजापति ने कहा कि राकांपा का घोषणापत्र राज्य के लोगों के लिए समृद्धि, सम्मान और स्वदेशी पहचान तथा सर्वोत्तम शिक्षा प्रणाली प्रदान करेगा।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    DMDK को 5 और अन्य को 2 सीटें

    सूची जारी करते हुए पार्टी महासचिव ने कहा कि डीएमडीके (DMDK) को पांच निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा पुथिया तमिलगम और एसडीपीआई को एक-एक लोकसभा सीटें दी गई है। 

     

  • 11:18 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    AIADMK ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

    लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

  • 9:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लालू से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा, मेरी तैयारी सभी सीटों पर है

    जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, 'मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पूर्णिया मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है। INDIA गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता। RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है। तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है। मैं 2025 में चाहूंगा की वे(तेजस्वी) मज़बूती के साथ सरकार बनाएं। लालू जी के साथ कभी कोई नाराज़गी नहीं रही है, हमारे बीच कोई दूरियां नहीं रही है। लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा।'

  • 8:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पांडियन ने कहा- PM मोदी, CM पटनायक ‘बड़े मकसद’ के लिए साथ आना चाहते हैं

    ओडिशा के मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले वी. के. पांडियन ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और बीजेडी को एक-दूसरे की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ‘बड़े मकसद’ के लिए एक साथ आना चाहते हैं। मंगलवार को नयी दिल्ली में एक मीडिया सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पटनायक और मोदी के बीच बेहद अच्छी मित्रता है। पांडियन ने कहा, ‘कोई गठबंधन में शामिल होना चाहता है क्योंकि वे राजनीतिक नक्शे पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। यहां एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो राज्य में काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें हर बार तीन-चौथाई बहुमत मिलता है। हाल ही पार्टी चिह्नों पर लड़े गए पंचायत चुनावों में उन्हें 90 प्रतिशत सीट मिलीं। 5 फीसदी सीट के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर रही। इसलिए, नवीन पटनायक को लोगों की सेवा के लिए सत्ता में वापसी के खातिर गठबंधन की जरूरत नहीं है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भी यही बात कहूंगा।’

  • 7:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कूच बिहार में पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

    पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में स्थित दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। तृणमूल कांग्रेस ने आज दिनहाटा में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

  • 7:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कूच बिहार में रैलियों के बीच TMC-BJP के बीच झड़प

    पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच मंगलवार शाम को उस समय झड़प हो गई जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक द्वारा संबोधित एक जनसभा समाप्त हुई थी और राज्य मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक रैली पास ही शुरू होने वाली थी।

  • 6:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    RJD नेता ने कहा, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं चुनाव

    RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य को पार्टी सारण सीट से लोकसभा टिकट देने पर विचार कर रही है। लालू पूर्व में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते थे। राजद एमएलसी सुनील कुमार ने मंगलवार को यहां कहा, ‘पार्टी नेतृत्व को सारण में भारी जनभावना से अवगत कराया गया है। यह सिर्फ मेरा विचार नहीं है। सारण में हमारे सभी मौजूदा और पूर्व विधायकों का विचार है कि रोहिणी को राजद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव को अपनी भावना से अवगत करा दिया है। इस पर उन्हें निर्णय लेना है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement